Tuesday, July 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ से अयोध्या और वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, 27...

मेरठ से अयोध्या और वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, 27 अगस्त से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

  • वंदे भारत एक्सप्रेस से करिये मेरठ से अयोध्या और वाराणसी धाम की यात्रा।

शारदा एक्सप्रेस डिजिटल मेरठ। यूपी के मेरठ से अयोध्या और वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशी की खबर है बता दें की 27 अगस्त से मेरठ से अयोध्या होते हुए वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। यहां जानें किराया और टाइम टेबल-

यदि आपको मेरठ से अयोध्या जाना है तो आपको बिना खानपान चेयरकार का किराया 1295 रुपये व वाराणसी के लिए 1540 रुपये होगा। ट्रेनों की जानकारी देने वाले एप पर गुरुवार को मेरठ से वाराणसी जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 22489 का टाइम टेबल अपलोड कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो जुलाई को रेलवे ने इसका टाइम टेबल जारी किया था, लेकिन इंटरनेट एप पर यह सूचना गुरुवार को अपलोड हुई हैं। इसी के साथ इसका आरक्षण भी आरंभ हो गया। मेरठ से वाराणसी जाने के लिए खानपान की सुविधा के लिए चेयर कार में 375 और अयोध्या के लिए 310 और देने होंगे। मेरठ से वाराणसी का खानपान सुविधा सहित एग्क्यूटिव क्लास का किराया 3525 रुपये है। इसमें खानपान का 470 रुपये सम्मिलित है। खानपान सुविधा सहित वाराणसी से मेरठ का चेयरकार 2140 रुपये और 3765 रुपये होगा। इस किराये और रेलवे की आरक्षण केंद्र से किराया और कम होगा।

जेलचुंगी पर ऑनलाइन रिजर्वेशन करने वाले जेलचुंगी वीके कंप्यूटर के वरुण गोयल और शास्त्रीनगर के सुमित गुप्ता ने बताया कि रात में ही कई लोगों ने आवेदन किया। वंदेभारत में चेयरकार की कुल 478 और एग्क्यूटिव क्लास की 52 सीटें हैं। वर्तमान में यह ट्रेन लखनऊ तक जा रही है। इसमें आधे से अधिक सीटें खाली जा रही हैं। रेलवे को करोड़ों की चपत लग चुकी है। अब भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या और भगवान विश्वनाथ की धरा वाराणसी तक ट्रेन का संचालन होने से ट्रेन के प्रति यात्रियों का रुझान बढ़ेगा।

बता दें मेरठ से वाराणसी 782.22 किलोमीटर की दूरी ट्रेन 11 घंटे 50 मिनट में पहुंचाएगी। वापसी में यह ट्रेन 11 घंटे 55 मिनट लेगी। मेरठ से ट्रेन सुबह 6:35 बजे चल कर अयोध्या धाम 3:53 और वाराणसी शाम छह बज कर 25 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं वाराणसी से ट्रेन सुबह 9:10 बजे चल कर मेरठ सिटी स्टेशन रात 9:05 बजे पहुंचेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments