शारदा रिपोर्टर मेरठ। पश्चिम के 14 जिलों में हाईलॉस फीडरों पर बिजली चोरी रोकने एवं लाइन लॉस कम करने के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। शहर और देहात के हाईलॉस फीडरों पर बिजली-विजीलेंस टीमें पुलिस और पीएसी के साथ अभियान चलाएंगी। इसे लेकर पीवीवीएनएल प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहारनपुर और मेरठ जोन में भी हाईलॉस फीडरों पर संभल की तर्ज पर बिजली चोरों के खिलाफ अभियान की तैयारी शुरू कर दी।
मेरठ शहर का लिसाड़ी गेट, खुशाहलनगर, सरधना टाउन, बड़ौत टाउन, गाजियाबाद का बमहैटा-प्रथम, बमहैटा-द्वितीय, टीला, झंडापुर, महाराजपुर तथा खड़खड़ (साहिबाबाद), बुलंदशहर का खुर्जा, हापुड़ टाउन, मुजफ्फरनगर का चरथावल टाउन, शामली का ऊन, सहारनपुर में अम्बाला रोड एरिया, गौतमबुद्धनगर में दादरी टाउन में एवं जेवर टाउन, मुरादाबाद में जामा मस्जिद एरिया, कांठ टाउन, रामपुर का स्वार, संभल का चन्दौसी, अमरोहा में हसनपुर नगर पालिका एरिया, रामलीला ग्राउंड चहाशेरी एवं शहानपुर शामिल हैं।
यह सभी इलाके 40 से 60 फीसदी तक लाइनलॉस वाले इलाके हैं। इनमें सख्ती से अभियान चलाया जाएगा।