SHARDA EXPRESSRead the latest and breaking Hindi news on ShardaExpress.com. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. Visit with ShardaExpress.com to get all the latest Hindi news updates as they happen.
लखनऊ। यूपी परिवहन निगम में ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि विभाग में 7188 चालकों की संविदा पर भर्ती की जाएगी।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि विभाग में 7188 चालकों की संविदा पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए विभिन्न निगमों में रोजगार मेले का आयोजन होगा। यह मेला 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ एवं गोरखपुर में रोजगार मेला लगेगा। 2 दिसंबर को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या एवं वाराणसी में, 6 दिसंबर को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन एवं आजमगढ़ में मेला लगेगा।
जबकि 10 दिसंबर को सहारानपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा एवं प्रयागराज में रोजगार मेले लगेंगे। इन मेलों में 7188 चालकों की संविदा के आधार पर परिवहन निगम से संचालित बसों में (अनुबंधित बसों सहित) नियुक्ति की जाएगी। बता दें, महाकुंभ के मद्देनजर परिवहन बेड़े में सात हजार बसें शामिल होंगी। इसमें चालकों की कमी न हो, इसलिए चालकों की भर्ती की जाएगी।
महाकुंभ में 7000 रोडवेज बसें उतारेगी सरकार: परिवहन निगम आगामी महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 7000 बसों का संचालन करेगा। प्रथम चरण में 3050 बसों का संचालन किया जाएगा, जबकि द्वितीय चरण में सभी 7000 बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसी तरह स्थानीय स्तर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 550 सिटी बसों को भी संचालित किया जाएगा, जिसमें 200 बसों का संचालन नगरीय परिवहन द्वारा जबकि शेष 350 बसों का संचालन परिवहन निगम द्वारा किया जाएगा।
परिवहन निगम मुख्यालय में गुरुवार को आगामी महाकुंभ मेले से संबंधित संचालन व्यवस्था के संबंध में सभी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ अपर प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा समीक्षा बैठक की गई जिसमें परिवहन निगम मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार प्रयागराज में जनवरी और फरवरी 2025 में होने जा रहे इस महाआयोजन को पूरी भव्यता का साथ आयोजित करने जा रही है। इसके लिए व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। परिवहन की सुविधा उसी कड़ी का हिस्सा है।
आठ चिन्हित स्थानों पर अस्थाई बस स्टेशन बनाए जाएंगे
आगामी कुंभ मेला 2025 को तीन चरणों में विभाजित किया गया है। प्रथम चरण 12 जनवरी से 23 जनवरी तक, द्वितीय चरण 24 जनवरी से 7 फरवरी एवं तृतीय चरण 8 फरवरी से 27 फरवरी के मध्य होगा। मुख्य नहान की तिथि 13 जनवरी, 14 जनवरी, 29 जनवरी, 3 फरवरी, 12 फरवरी एवं 26 फरवरी हैं, जबकि मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025 को है। इस दौरान सबसे अधिक स्नानार्थियों की भीड़ आने की संभावना है। जनहित को देखते हुए निगम अस्थाई बस स्टेशनों से सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रत्येक केंद्र पर क्षेत्र प्रबंधक की तैनाती करेगा। साथ ही, क्षति प्रबंधक, सहायक क्षति प्रबंधक एवं सेवा प्रबंधक भी तैनात किए जाएंगे। कुल आठ चिन्हित स्थानों पर अस्थाई बस स्टेशन बनाए जाएंगे।
सात स्थानों पर चेक पोस्ट बनाई जाएगी, जिसमें लखनऊ मार्ग, अयोध्या मार्ग, कानपुर मार्ग, गोरखपुर मार्ग, वाराणसी मार्ग, मिर्ज़ापुर मार्ग एवं बांदा मार्ग शामिल होंगे। मेला अवधि में मुख्यालय पर एक सेंट्रल कंट्रोल रूम की स्थापना भी की जाएगी जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा।