23 को होगा उप्टा नाट्य समारोह 2024 का आयोजन

  • अटल प्रेक्षागृह चरण सिंह विश्वविद्यालय में होगी नाटकों की प्रस्तुति।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। यूनाइटेड प्रोगेसिव थियेटर एसोसिएशन मेरठ अपने 15 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 23 नवंबर 2024 को अटल प्रेक्षागृह, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में उप्टा नाट्य समारोह 2024 का आयोजन करने जा रहा है।

तिलक पत्रकारिता, जनसंचार स्कूल एवं उर्दू विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के सहयोग से आयोजित किये जा रहे समारोह के विषय में जानकारी प्रदान करने हेतु आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज, माल रोड, मेरठ के सभागार में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।

पत्रकार वार्ता में समारोह के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए भारत भूषण शर्मा, अध्यक्ष उप्टा ने बताया कि नाट्य समारोह में नगर की रंगमंच की प्रतिभाओं को प्रेरित और सम्मानित करने के उद्देश्य से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नाट्य समारोह का आयोजन कर रहा है। समारोह में देश की तीन प्रतिष्ठित दल तथा यूनाइटेड प्रोगेसिव थियेटर एसोसिएशन के कलाकारों द्वारा एक नाटक का मंचन तथा दिल्ली की टीम के 3 नाटकों का मंचन प्रस्तावित है। गत वर्षों में उप्टा द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसरों पर देश के प्रतिष्ठित नाटक कर्मियों तथा रेवती शरण शर्मा असगर वजाहत दया प्रकाश सिंह जयवर्धन जैसे नामचीन नाटककारों को सम्मानित किया जा चुका है। 23 तारीख को होने वाले नाट्य मंचन में दिल्ली के तीन प्रतिष्ठित नाट्य दल अपने-अपने नाटक जैसे किस्सा कुर्सी का, कैशलस, ईडिपस तथा बुड्डा मर गया जैसे नाटकों का मंचन के करेंगे।

संस्कार भारती मेरठ महानगर के अध्यक्ष डा मयंक अग्रवाल ने बताया कि, संस्कार भारती का उद्देश्य अपनी सनातन विधाओं को निरंतर गतिशील बनाए रखना रहा है, उसी क्रम में संस्कार भारती मेरठ महानगर ने गत वर्षों में यूनाइटेड प्रोगेसिव थियेटर एसोसिएशन के 5 बहुचर्चित नाटकों के मंचन को समाज को प्रेरित करने के ध्येय से मंचित करने में अग्रणी भूमिका निभाई।

पत्रकार वार्ता में भारत भूषण शर्मा अध्यक्ष उप्टा, संस्कार भारती मेरट महानगर के अध्यक्ष डॉ मयंक अग्रवाल, प्रो प्रशांत कुमार निदेशक तिलक पत्रकारिता जनसंचार स्कूल, अनिल शर्मा उपाध्यक्ष उप्टा, विनोद बैवेन महासचिव उप्टा, संस्कार भारती मेरट महानगर महासचिव डॉ दिशा दिनेश, विभाग संयोजक शील वर्धन, डॉ सुधा शर्मा चेयरपर्सन स्वांगशाला, प्रो असलम जमशेदपुरी विभागाध्यक्ष उर्दू सीसीएसयू, डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर तिलक पत्रकारिता जनसंचार स्कूल मौजूद रहे।

 

Related Posts

पंजाब में किसान व पुलिस में हिंसक झड़प, कई घायल

तीन थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी घायल एजेंसी चंडीगढ़: पंजाब के मानसा में बड़ा बवाल हो गया है। किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।…

फडणवीस, शिंदे और पवार की ताजपोशी आज

पीएम की मौजूदगी में 6 मंत्री भी लेंगे शपथ मुंबई। महाराष्ट्र में आज बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सरकार शपथ लेने जा रही है। बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *