शारदा रिपोर्टर मेरठ। विद्यार्थियों को रोजगार सहायता उपलब्ध कराने, सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने एवं करियर से संबंधित समस्याओं के निदान करने के उद्देश्य से एक कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केंद्र चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं सरदार पटेल इंटर कॉलेज, मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में सरदार पटेल इंटर कॉलेज मेरठ में किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य डाक्टर नवीन कुमार तोमर ने की। मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि डाक्टर पंकज शर्मा ने कार्यशाला में कहा कि सफलता दृढ़ इच्छा शक्ति एवं आत्मविश्वास का ही परिणाम है। प्रतिभागियों को समय के अंतर्गत करियर का निर्माण करना चाहिए। विद्यार्थियों को समय का प्रबंधन सुनिश्चित करना चाहिए। जब तक किसी विद्यार्थी को मंजिल प्राप्त न हो जाए उसे सदैव लक्ष्य प्राप्ति को लगे रहना चाहिए क्योंकि संघर्ष से ही सफलता निश्चित होती है।
हमेशा जुझारू बने रहना चाहिए। प्रतियोगी परीक्षा के द्वारा रोजगार के अवसर के बारे में भी विस्तार से बताया। करियर काउंसलर ललित कुमार ने सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया एवं विभागीय संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और कहा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है. देश में रोजगार के अवसरों की कोई कमी नही हैं। विद्यार्थी को हमेशा करियर के प्रति जागरूक बने रहकर सतत प्रयास करते रहना चाहिए तथा समाचार पत्र का नियमित रूप से पढ़ना चाहिए जिससे नवीनतम जानकारी प्राप्त की जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अगर संपूर्ण समर्पणता के भाव से और लगन के साथ अगर तैयारी करें तो वह किसी भी क्षेत्र में निश्चित ही सफल हो सकते हैं।
दृढ़ इच्छाशक्ति, बुलन्द इरादो से कोई भी कठिन कार्य सहज तरीके से किया जा सकता है। सफल होने के लिए महापुरुषों से भी प्रेणना लेनी चाहिए। इस अवसर पर विभाग के डाक्टर नवीन तोमर ने सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करते हुए कैरियर संबंधी विभिन्न प्रश्न पूंछे जिसके उत्तर काउंसलर सहज तरीके से दिए। उत्तरों से प्रतिभागी संतुष्ट भाव से प्रसन्न नजर आए।