spot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, November 11, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsआरजी कॉलेज में छात्राओं को दी करियर की जानकारी

आरजी कॉलेज में छात्राओं को दी करियर की जानकारी

-


शारदा रिपोर्टर मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक के निर्देशन में एक दिवसीय कार्यशाला करियर एंड कॉम्पिटेटिव एक्जाम गाइडेन्स का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन डॉ लक्ष्मण नागर, असिस्टेंट प्रोफेसर , डिपार्टमेंट आॅफ माइक्रोबायोलॉजी , चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ रहे । इस कार्यक्रम में डॉक्टर लक्ष्मण नागर ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण गुरु मंत्र दिए । डॉ नागर ने यूजीसी-सीएसआईआर नेट, जेआरएफ परीक्षा, सीयूईटी पीजी आदि के सिलेबस तथा परीक्षाओं की तैयारी की जानकारी छात्राओ को दी ।

इस कार्यक्रम में एमएससी वनस्पति विज्ञान विभाग की पूर्व छात्रा तरुणा चौधरी को अतिथि के रूप में बुलाया गया । तरुणा चौधरी ने वर्ष 2024 में नेट यूजीसी परीक्षा उत्तीर्ण करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया है । तरुणा चौधरी ने छात्राओं को बताया कि उन्होंने नेट जेआरएफ परीक्षा के लिए किस तरह से तैयारी की तथा इस सफलता में अपनी शिक्षिकाओं के योगदान के लिये धन्यवाद प्रेषित किया । इस अवसर पर प्राचार्या प्रोफेसर द्वारा कुमारी करुणा चौधरी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

तथा प्राचार्य ने छात्राओ को विभिन्न परीक्षाओं में अच्छे प्रयासो के लिये प्रेरित किया । इस कार्यक्रम में एमएससी वनस्पति विज्ञान विभाग और जंतु विज्ञान विभाग की 60 छात्राओं ने भाग लिया । इस कार्यक्रम की कन्वीनर बॉटनी पीजी कोआॅर्डिनेटर डॉ गरिमा मलिक और आॅगेर्नाइजिंग सेक्रेट्री डॉ मधु मलिक रहीं । कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर गीता सिंह, डॉक्टर अनुपमा सिंह का विशेष योगदान रहा । मिसेज निर्लेप कौर, मिसेज संयोगिता, मिसेज उपासना, मिसेज अनामिका, मिस एलिना, डॉ नीरू आदि उपास्थित रहीं ।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts