Wednesday, July 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutभाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर चले लात-घूंसे, कई कार्यकर्ताओं के फंटे कपड़े, बीच-बचाव...

भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर चले लात-घूंसे, कई कार्यकर्ताओं के फंटे कपड़े, बीच-बचाव में जिलाध्यक्ष भी लपेटे में आये

मेरठ में रजपुरा ब्लॉक कार्यालय में भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में जोरदार भिडंत हो गयी। इस दौरान आपस में जमकर लात घूंसे चले व कई कार्यकर्ताओं के कपड़े तक फंट गये। बीच बचाव में जिलाध्याक्ष के साथ भी खींचातानी हुयी।

शारदा रिपोर्टर, मेरठ– मेरठ के रजपुरा ब्लॉक में बीजेपी का सदस्यता अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं में जमकर बवाल हो गया। अंदर सदस्यता अभियान चल रहा था तो बाहर की तरफ बीजेपी के नेताओं में लात-घूंसे और गाली-गलौच चल रही थी। दोनों गुट एक दूसरे पर दुश्मन की तरह टूट रहे थे..बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा मामले का बीच बचाव करने पहूंचे तो उनके साथ भी धक्का मुक्की हो गयी। बीजेपी के एक नेता ने वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर डाली

पूरा मामला जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे बीजेपी नेता दुष्यंत तोमर और बीजेपी नेता वरूण के बीच मारपीट का है। राजपुरा ब्लॉक में बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा था। भारी तादात में कार्यकर्ता सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे थे।

एक दूसरे पर कमेंट करने को लेकर हुआ था विवाद

आपको बता दें कि दोनों पक्ष बैठे हुए थे। तभी बैठक में एक दुष्यंत नाम का लड़का उठा और कहने लगा कि कार्यकर्ता कहां बन रहे हैं यह तो सपा-बसपा वाले हैं जो भापजा में आये हैं इसी कमेंट को लेकर दोनों पक्षों में बैठक में ही कहासुनी हो गई। तब बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा ने समझाकर दोनों को शांत करा दिया। सदस्यता अभियान में उम्मीद से ज्यादा भीड़ आई थी। लेकिन तभी बाहर से शोर शराबे की आवाज आने लगी। पता चला कि दुष्यंत तोमर और तरूण में मारपीट चल रही है। एक दूसरे के कपड़े भी फट गए। बताया जा रहा है कि तरूण के सिर में ईंट लगाने से चोट आई है। दोनों एक दूसरे की गिरेबान पकड़कर घूसे बजाए जा रहे थे।


दोनों पक्षों को भविष्य के लिए दी गयी सख्त हिदायत

जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा ने जैसे-तैसे दोनों को अलग कराया। बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा का कहना है दोनों को समझा दिया गया है और भविष्य के लिए भी चेतावनी दी गई है।

लड़ाई को शांत कराने के लिए बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा पहुंचे तो उनके सामने भी मारपीट होती रही और एक दूसरे को भुगत लेने की धमकी दी गई। तरुण का आरोप है दुष्यंत ने फोन करके अपने दोस्तों को बुला लिया और उसकी पिटाई कर डाली। वीडियो में पुलिस भी दोनों पक्षों में बीच बचाव करती दिखाई दी।

ये भी पढ़ें- भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments