Home उत्तर प्रदेश Meerut भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

मेरठ में बेगमपुल चौराहे पर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंका। बीते दिनों राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंनें SC-St-OBC आरक्षण खत्म करने को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जब भारत एक निष्पक्ष जगह बन जाएगा तो कांग्रेस आरक्षण खत्म करने पर विचार करेगी। इसको लेकर राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली में 3 थानों में एफआईआर भी दर्ज करायी गयी है।

1
बेगमपुल चौराहे पर राहुल गांधी का पुतला फूंकते भाजपा कार्यकर्ता

शारदा रिपोर्टर/मेरठ– भारतीय जनता पार्टी (ओबीसी मोर्चा) के कार्यकर्ताओं नें आज (शुक्रवार) को राहुल गांधी का पुतला फूंका। उनका कहना है कि राहुल गांधी ने अमेरिका में पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त करने संबंधित दिए गए झूठे बयान दिया था। जिसको लेकर आज विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।

भाजपा पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर बार-बार भारत माता की छवि एवं प्रतिष्ठा को धूमिल करने की नाकाम चेष्टा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो स्वयं पिछड़े वर्ग से आते हैं केंद्र में पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़ों का मान् बढ़ाया है एवं नीट परीक्षा में पिछड़े वर्ग को 27 परसेंट आरक्षण देकर पिछड़ी वर्ग के युवाओं को उच्च शिक्षा का मौका दिया है। पिछड़े वर्ग को ध्यान में रखकर ही अनेक योजना चलाई जा रही है। मोदी आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, भारतीय मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन, उत्तर प्रदेश में माटी कला बोर्ड मुफ्त अन्न योजना आदि अनेक योजनाओं से पिछड़ा वर्ग लाभान्वित हो रहा है।

पूरे भारतवर्ष का पिछड़ा वर्ग जो नरेंद्र मोदी जी के साथ कंधे से कंधा मिला करके खड़ा हुआ है तथा वह कभी भी कांग्रेस के मंसूबों को पूरा नहीं होने देगा और और भविष्य में कभी भी कांग्रेस को सत्ता पर काबिज नहीं होने देगा। कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों ने काका कालेलकर की रिपोर्ट एवं मंडल आयोग की रिपोर्ट को दबा करके पिछड़ों का हक छीना है जामिया इस्लामिया एवं अलीगढ़ विश्वविद्यालय को मुस्लिम यूनिवर्सिटी का दर्जा देकर पिछड़ों एवं दलितों के आरक्षण को छीना है और तो और कश्मीर में धारा 370 के नाम पर विधानसभा में दलित पिछड़ों को मल को सवैधानिक अधिकार से भी वंचित करने का कृतज्ञ किया है।

इसी को लेकर गुस्सायी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंका है। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया

1 COMMENT

  1. […] शारदा रिपोर्टर, मेरठ– मेरठ के रजपुरा ब्लॉक में बीजेपी का सदस्यता अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं में जमकर बवाल हो गया। अंदर सदस्यता अभियान चल रहा था तो बाहर की तरफ बीजेपी के नेताओं में लात-घूंसे और गाली-गलौच चल रही थी। दोनों गुट एक दूसरे पर दुश्मन की तरह टूट रहे थे..बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा मामले का बीच बचाव करने पहूंचे तो उनके साथ भी धक्का मुक्की हो गयी। बीजेपी के एक नेता ने वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर डालीपूरा मामला जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे बीजेपी नेता दुष्यंत तोमर और बीजेपी नेता वरूण के बीच मारपीट का है। राजपुरा ब्लॉक में बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा था। भारी तादात में कार्यकर्ता सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे थे। एक दूसरे पर कमेंट करने को लेकर हुआ था विवाद आपको बता दें कि दोनों पक्ष बैठे हुए थे। तभी बैठक में एक दुष्यंत नाम का लड़का उठा और कहने लगा कि कार्यकर्ता कहां बन रहे हैं यह तो सपा-बसपा वाले हैं जो भापजा में आये हैं इसी कमेंट को लेकर दोनों पक्षों में बैठक में ही कहासुनी हो गई। तब बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा ने समझाकर दोनों को शांत करा दिया। सदस्यता अभियान में उम्मीद से ज्यादा भीड़ आई थी। लेकिन तभी बाहर से शोर शराबे की आवाज आने लगी। पता चला कि दुष्यंत तोमर और तरूण में मारपीट चल रही है। एक दूसरे के कपड़े भी फट गए। बताया जा रहा है कि तरूण के सिर में ईंट लगाने से चोट आई है। दोनों एक दूसरे की गिरेबान पकड़कर घूसे बजाए जा रहे थे।झड़प को शांत कराने के लिए बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा पहुंचे तो उनके सामने भी मारपीट होती रही और एक दूसरे को भुगत लेने की धमकी दी गई। तरुण का आरोप है दुष्यंत ने फोन करके अपने दोस्तों को बुला लिया और उसकी पिटाई कर डाली। वहीं,दोनों पक्षों को भविष्य के लिए दी गयी सख्त हिदायतजिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा ने जैसे-तैसे दोनों को अलग कराया। बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा का कहना है दोनों को समझा दिया गया है और भविष्य के लिए भी चेतावनी दी गई है।https://shardaexpress.com/bjp-workers-burnt-the-effigy-of-rahul-gandhi-in-meerut/ […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here