spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ में मेडा के बुलडोजर में उतरा करंट, चालक की मौत

मेरठ में मेडा के बुलडोजर में उतरा करंट, चालक की मौत

-

  • 11 हजार की लाइन से टकराई अवैध कॉलोनी ढहाने गयी जेसीबी।
  • लोगों ने किया हंगामा, टीम को बनाया बंधक।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। सोमवार लगभग 12 बजे यहां मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम अवैध कालोनी को ध्वस्त करने पहुंची थी। तभी मेडा की जेसीबी मशीन अचानक कालोनी के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की बिजली लाइन से टच हो गई। जेसीबी के लाइन से टच होने पर अचानक करंट उतर गया। बिजली का झटका इतना तेज था कि वहां दो-तीन कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। मौके पर एक कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस और टीम मौके पर पहुंची है। पूरे मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने वहां पर कुछ लोगों को बंधक बना लिया है।

एमडीए की टीम आज यहां मदीना फेज-2 की अवैध कालोनी को ध्वस्त करने पहुंची थी। टीम को यहां बिजली के खंभे हटाने थे। बताया जा रहा है कि टीम ने बिना शटडाउन लिए ही खंभे हटाना शुरू कर दिया था। इसके बाद अचानक 11 केवी की लाइन से जेसीबी मशीन टच हो गई और करंट उतरने से हादसा हो गया।

मौके पर जेसीबी मशीन लेकर ड्राइवर छोटेलाल और हेल्पर ज्ञान प्रकाश आया था। अचानक करंट उतरने से ड्राइवर छोटेलाल की मौत हो गई और हेल्पर ज्ञाप्रकाश उतरकर भाग गया। जिस समय करंट उतरा, तो मेडा के जो अफसर और कर्मचारी मौके पर आए थे। वो भाग गए। किसी ने ये तक नहीं सोचा कि घायलों को अस्पताल में तुरंत भर्ती कराना चाहिए। बल्कि सभी लोग हादसे के होते ही भाग गए। न ही किसी ने ये सोचा कि बिजली का शटडाउन करा दें, ताकि हादसा होने से बच जाए।

इस पूरे मामले के बाद मृतकों के परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया है। इस दौरान टीम के कुछ लोगों को भी स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने बंधक बना लिया। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही मेडा के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। जबकि दूसरी तरफ मृतक के परिवार वालों और स्थानीय लोगों का हंगामा जारी है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts