Home politics news एकनाथ शिंदे बोले- BJP से होगा अगला सीएम’ पीएम मोदी का हर...

एकनाथ शिंदे बोले- BJP से होगा अगला सीएम’ पीएम मोदी का हर फैसला मंजूर

1
0

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर चार दिनों से चल रहे भ्रम और अफवाह पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विराम लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर फैसला मंजूर होगा। मैं दिल से एनडीए के साथ जुड़ा हूं। मैने गृहमंत्री अमित शाह से कह दिया है कि सरकार बनाने में मेरा हर तरह का समर्थन रहेगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा मैं खुद को मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि आम आदमी के तौर पर देखता हूं। बड़ी संख्या में लोगों ने हमारा साथ दिया। महायुति की विजय वास्तव में जनता की विजय है। शानदार जीत के लिए जनता का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा शिंदे रोने वालों में नहीं है। मैं लड़ने वालों में हूं। मैं अपनी लाड़ली बहनों को लाड़ला भाई हूं। मैं भागने वाला नहीं, बल्कि समाधान करने वाला व्यक्ति हूं। महाराष्ट्र के लिए मैं आखिरी दम तक काम करूंगा।

शिंदे ने कहा मैं नाराज होने वालों में नहीं हूं। महायुति के हित में जो भी फैसला लिया जाएगा, हम उसके खिलाफ नहीं जाएंगे। वहीं महायुति ने गुरुवार को दिल्ली में बैठक बुलाई है। इसमें देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल होंगे। मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस के बीच एनडीए ने फिर से साफ किया है कि महायुति गठबंधन बना है बना रहेगा। शिंदे ने कहा, हम तीन दोस्त हैं। ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here