Home उत्तर प्रदेश Meerut सहारनपुर से सोनभद्र तक रथयात्रा निकलेगी निषाद पार्टी: डॉ संजय निषाद

सहारनपुर से सोनभद्र तक रथयात्रा निकलेगी निषाद पार्टी: डॉ संजय निषाद

0
सहारनपुर से सोनभद्र तक रथयात्रा निकलेगी निषाद पार्टी: डॉ संजय निषाद
  • दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते निषाद पार्टी राष्ट्रीय अधिवेशन स्थगित: संजय निषाद
  • मछुआ समाज समेत अन्य शोषित वंचित जातियो को जोड़ने के लिए निकली जा रही यात्रा: डॉ संजय निषाद
  • संभल दंगे में प्रशासन सख़्ती से अपना काम कर रहा है: संजय निषाद
  • पूर्व की सरकारों ने निषाद समाज को छलने का काम किया: डॉ संजय निषाद

शारदा रिपोर्टर मेरठ। बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ संजय कुमार निषाद जनपद मेरठ के दौरे के प्रवास पर रहे। निषाद ने ज़िला पंचायत सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” का राष्ट्रीय अधिवेशन, दिल्ली स्तिथ इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में बुलाया गया था, किंतु दिल्ली सरकार के उच्च अधिकारियों ने मुझे बताया कि मा० उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण और AQI के सबसे ख़राब स्तर पर पहुँचने के चलते दिल्ली में बाहरी राज्यो के साधन-संसाधन को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और ऐसी स्तिथि में दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुरोध पर राष्ट्रीय अधिवेशन को स्थगित किया जा रहा है।

निषाद ने बताया कि निषाद पार्टी आगामी 30 नवंबर 2024 से सहारनपुर से सोनभद्र तक रथ यात्रा निकालने जा रही है, इस यात्रा को निषाद/कश्यप/बाथम/तुरैहा/केवट/मल्लाह/बिंद/कहार/ धीवर/रायकवार समेत अन्य शोषित वंचित जातियो के ग्राम समाज समाज से होते हुए निकलेगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से निषाद पार्टी प्रदेश में मछुआ समाज समेत अन्य समाज की दशा-दिशा जानने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा की लखनऊ और दिल्ली में बैठकर हम कभी भी पहले से वंचित समाज की गति और प्रगति को जाँच नहीं सकते है, इससे पूर्व में मैंने मा० मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार प्रदेश की योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर लागू करने को लेकर प्रदेश के ४५ जनपद का भ्रमण किया जा चुका है, किंतु आगामी राजनीतिक यात्रा के माध्यम से निषाद पार्टी, निषाद समाज समेत अन्य समाज को भी जोड़ने का कार्य किया जाएगा और उनको भी केंद्र वि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाये।

निषाद ने बताया कि सहारनपुर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ शाकुम्भरी देवी स्थान से सोनभद्र तक तीन चरणों में निकली जाएगी, उन्होंने कहा कि ०६ मण्डल एक चरण में पूर्ण किए जाएँगे, साथ ही प्रदेश की 200 विधानसभा जोकि निषाद/कश्यप/बाथम/तुरैहा/केवट/मल्लाह/बिंद/कहार/ धीवर/रायकवार समेत अन्य १७ पिछड़ी उपजातियो से संबंधित है उनको इस यात्रा का मुख्य पड़ाव के तौर पर निर्धारित किया गया है। निषाद ने बताया की प्रदेश की यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार की योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा मछुआ समाज के हित में उठाये जा रहे कदमों को भी समाज के समक्ष रखने का कार्य किया जाएगा।

निषाद ने संभल हिंसा पर पूछे गये प्रश्न पर कहा कि मा० न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस व प्रशासन मस्जिद के सर्वे के लिए गया था किंतु समाजवादी पार्टी के गुंडों को प्रदेश में सुख-अमन-चैन और शांति पसंद नहीं है, जिसके चलते उन्होंने कोर्ट सर्वे पर सवाल उठाया और उनके सांसद व विधायक ने संभल की मासूम जानता को पुलिस प्रशासन के लिये उकसाने का काम किया, जिसका परिणाम संभल हिंसा है, प्रदेश सरकार मा० प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की नीति पर काम करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि संभल का माहौल बिगाड़ने वाले उपद्रवियों व पत्थरबाज़ों से प्रशासन सख़्ती से निपटेगा और क़ानून अपना काम करेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here