spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशअनिल अंबानी ग्रुप पर ईडी का बड़ा एक्शन

अनिल अंबानी ग्रुप पर ईडी का बड़ा एक्शन

-

3084 करोड़ की 40 से ज्यादा प्रॉपर्टी जब्त की


एजेंसी मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल अंबानी की रिलायंस ग्रुप से जुड़ी करीब 3084 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अस्थायी तौर पर जब्त कर लिया है। ये कार्रवाई 31 अक्टूबर 2025 को पीएमएलए कानून के तहत की गई। जिन संपत्तियों को अटैच किया गया है उनमें मुंबई के बांद्रा स्थित पाली हिल वाला घर और दिल्ली का रिलायंस सेंटर है। इसके अलावा, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई, कांचीपुरम और ईस्ट गोदावरी में कई जमीन, आॅफिस और फ्लैट को भी अटैच किया गया है।

ईडी की जांच के मुताबिक, रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड ने जनता और बैंकों से लिए गए पैसे को गलत तरीके से इस्तेमाल किया। 2017 से 2019 के बीच यस बैंक ने आरएचएफएल में लगभग 2965 करोड़ रुपये और आरसीपीएल में 2045 करोड़ रुपये निवेश किए थे। बाद में ये निवेश डूब गए और दोनों कंपनियों पर हजारों करोड़ की बकाया रकम रह गई। ईडी जांच में सामने आया कि सेबी के नियमों के खिलाफ, म्यूचुअल फंड के जरिए जनता का पैसा अप्रत्यक्ष रूप से रिलायंस ग्रुप कंपनियों को पहुंचाया गया। यस बैंक के जरिए पैसा घुमाकर इन कंपनियों में लगाया गया।

ईडी का आरोप
कंपनियों ने लिए गए कॉपोर्रेट लोन को अपनी ही ग्रुप कंपनियों को भेज दिया। कई लोन बिना सही डॉक्यूमेंट, बिना जांच और एक ही दिन में मंजूर किए गए। कुछ मामलों में पैसा लोन सैंक्शन होने से पहले ही दे दिया गया। कई उधारकर्ता कमजोर वित्तीय स्थिति वाले थे। लोन का इस्तेमाल बताए गए मकसद के लिए नहीं हुआ।
एऊ का दावा है कि ये सब प्लानिंग के साथ किया गया और बड़े पैमाने पर फंड डायवर्जन हुआ। रिलायंस कम्युनिकेशंस केस में भी ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है। आरोप है कि कंपनियों ने 13,600 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम का गलत इस्तेमाल किया, जिसमें बड़ी रकम ग्रुप कंपनियों को भेजी गई और फर्जी तरीके से लोन बनाए रखे गए। ऐसे में ईडी का कहना है कि इस कार्रवाई से पब्लिक फंड की रिकवरी में मदद मिलेगी, क्योंकि ये पैसा आम जनता का है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts