शारदा रिपोर्टर मेरठ। केसरगंज स्थित नगर निगम परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण के लिए ध्वस्तीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। मलबे की बिक्री के लिए भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके लिए नगर निगम ने सूचना जारी कर दी है। ध्वस्तीकरण के बाद जल निगम के सीएंडडीएस की ओर से मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण शुरू हो जाएगा।
शासन ने मेरठ के पहले मल्टीलेवल पार्किंग के लिए राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्वीकृति प्रदान की है। मेरठ नगर निगम कैंपस में बनने वाली पहली मल्टीलेवल पार्किंग पर करीब 45 करोड़ 99 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके लिए शासन ने 11 करोड़ 49 लाख 76 हजार रुपये की पहली किस्त भी जारी कर दी है। अब नगर निगम और निर्माण एजेंसी सीएंडडीएस की ओर से निर्माण के लिए जमीन तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है।
इसके तहत नगर निगम परिसर में पहले से चिह्नित 28 कार्यालय, आवासीय भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। चंद दिनों में इन सारे भवनों को ध्वस्त कर जमीन तैयार कर दी जाएगी। गत शनिवार को मेयर ने निगम के निरीक्षण के दौरान मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली थी। निगम अधिकारियों को मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण कार्य को तेज करने को कहा है।
दो फेज में होगा निर्माण: नगरायुक्त डा. अमित पाल शर्मा का कहना है कि मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण दो फेज में होगा।
पहले फेज में मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी, उसके पास की पुरानी और जर्जर बिल्डिंग तोड़ने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। ध्वस्तीकरण के बाद मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण शुरू कराया जाएगा। उसके बाद दूसरे फेज का निर्माण होगा। पूरी कोशिश रहेगी कि शहर को बड़ी सौगात दे दी जाए।