Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: गढ़ रोड पर दो दर्जन से अधिक खोखे और झुग्गी जलकर...

मेरठ: गढ़ रोड पर दो दर्जन से अधिक खोखे और झुग्गी जलकर राख, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू

  • करीब पचास लाख रुपये का हुआ नुकसान।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित गढ़ रोड पर स्लम एरिया में अचानक भीषण आग लग गई। आग से दो दर्जन से अधिक खोखे और झुग्गी जलकर राख हो गईं। आग से करीब 50 लाख रुपए के नुकसान की बात सामने आई है।

गढ़ रोड पर ब्रॉडवे होटल के सामने सड़क के दूसरी तरफ दर्जनों झुग्गी झोपड़ी हैं। वहीं, सड़क किनारे कई लोग खोखो में व्यापार करते हैं। बताया जाता है कि सोमवार की रात लगभग ढाई बजे स्लम एरिया में भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर ट्रांसपोर्ट का कारोबार करने वाले लगभग आधा दर्जन खोखे, एक टावर का गोदाम, पान का खोखा और दो दर्जन से अधिक झुग्गी झोंपड़ी सुलग उठीं। आग इतनी भीषण थी कि स्लम एरिया में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।

आग में लगभग 50 लाख के नुकसान की बात सामने आई है। वहीं, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। उधर, घटना के बाद बर्बाद हो चुके स्लम एरिया के बाशिंदे सदमे में हैं। सुबह को आग बुझने के बाद बर्बाद हो चुके परिवार के सदस्य राख के बीच में बची-खुची गृहस्थी के निशान ढूंढते दिखाई दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments