Home CRIME NEWS तीन दिनों से लापता युवक की नाले में मिली लाश

तीन दिनों से लापता युवक की नाले में मिली लाश

0
Oplus_131072

मेरठ– मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार (19 अक्टूबर) को एक युवक की  लाश नाले में पड़ी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जाँच में पता चला मृतक का नाम प्रवीण शर्मा है। जो पिछले तीन दिनों से लापता था। प्रवीण के घरवाले तीन दिनों से उसकी तलाश में लगे थे। काफी तलाश के बाद भी प्रवीण का कोई पता नहीं चला। जिसके बाद परिवार पुलिस के पास पहुंचा लेकिन, घरवालों का आरोप है जब उन्होंने पुलिस से मदद मांगी तो कहा गया कि खुद जाकर ढूंढ़ लो। वहीं आज रास्ते से गुज़र रहे राहगीरों ने देखा कि प्रवीण की लाश नाले में पड़ी हैं। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आईटीआई के नाले में युवक का शव मिला है। शनिवार को वहां से गुजरते लोगों ने लाश को नाले में देखा। तुरंत पुलिस को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को नाले से निकलवाया। युवक की शिनाख्त प्रवीण शर्मा जो प्रगति नगर का रहने वाला है इसके रूप में हुई।

पुलिस ने मृतक के घरवालों को मौके पर बुलाया। घरवालों ने बताया कि प्रवीण शर्मा हलवाई है। उसकी हाइड्रिल कालोनी के बाहर शर्मा स्वीट्स के नाम से दुकान है। वो 17 अक्टूबर को दुकान बंद कर घर के लिए निकले थे। उसके बाद घर नहीं लौटे। घरवाले उसी दिन से लगातार उसकी खोज में लगे थे। आज उनकी लाश मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here