मेरठ– मेरठ में पुलिस ने शराब गोदाम के कैशियर के साथ लूट की अंजाम देने वाले बदमाशों में से एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों तीन बदमाशों ने शराब गोदाम के कैशियर से 3 लाख रूपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने देर रात घेराबंदी कर एक बदमाश को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है।
थाना कंकरखेड़ा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि खिर्वा फ्लाईओवर के पास लूट की घटना करने वाले लुटेरों में से एक आरोपी मोदीपुरम की तरफ से कंकरखेडा की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर थाना कंकरखेड़ा पुलिस सर्विलांस टीम व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ग्राम पावली खास गंदा नाले के पास अभियुक्त की घेराबंदी की गयी तो आरोपी अपने आपको घिरता देख पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई कार्रवाई में अभियुक्त बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको अल सुबह हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गये आरोपी सौरभ के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर एक खोखा, कारतूस व लूट के 52,460 रुपये नकद एक मोबाइल फोन वीवो कम्पनी व एक मोटर साईकिल स्पलैण्डर रंग काला बरामद हुई।