Home Education News आइडिया लैब में बनेंगे नए प्रोजेक्ट

आइडिया लैब में बनेंगे नए प्रोजेक्ट

0
  • शोभित विवि में कुलाधिपति ने किया आइडिया लैब का शुभारंभ

शारदा रिपोर्टर

मोदीपुरम। शोभित विवि में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद आइडिया लैब का उद्घाटन किया गया। आइडिया लैब की स्थापना होने से छात्रों को नए प्रोजेक्ट पर काम करने के अवसर प्राप्त होंगे। लैब की स्थापना का उद्देश्य नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है।

विवि के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा कि यह लैब आधुनिक उपकरणों और संसाधनों से सुसज्जित होगी। इससे सभी सदस्य अपने प्रोजेक्ट पर काम कर सकेंगे।

छात्रों को नए आविष्कार के अवसर प्राप्त होंगे। इस आइडिया लैब में विभिन्न प्रकार के अनुसंधान एक साथ किए जा सकेंगे। इसमें विभिन्न ट्रेड जैसे कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल के छात्र एक साथ मिलकर कार्य करेंगे।

कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा कि इस योजना को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विचार विकास मूल्यांकन और अनुप्रयोगों को ध्यान में रखते हुए इस लैब को तैयार किया गया है। इससे छात्रों में कल्पनाशीलता, रचनात्मकता और आलोचनात्मक सोच डिजाइन जैसे कौशल विकसित होंगे।

शोभित विवि के कुलपति प्रोफेसर डा विनोद कुमार त्यागी ने कहा कि निश्चित तौर पर इस आइडिया लैब के माध्यम से छात्रों को अपने अनुसंधानों एवं नए उद्यम शुरू करने वाले युवाओं को बहुत लाभ मिलेगा। इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो डॉ जयानंद, आइडिया लैब के कोआॅर्डिनेटर प्रो डॉ लोमस तोमर, राजकिशोर सिंह और सभी विभागों के डीन एवं निदेशक आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here