Home Meerut आईआईएमटी में बॉक्सिंग एरिना का शुभारंभ

आईआईएमटी में बॉक्सिंग एरिना का शुभारंभ

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। आईआईएमटी विवि ने बॉक्सिंग खिलाड़ियों को उच्च कोटि का प्रशिक्षण देने के लिए बॉक्सिंग एरिना का शुभारंभ किया है। शुभारंभ अवसर पर हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान विवि के प्रति कुलाधिपति योगेश मोहन और प्रति कुलाधिपति ने खिलाड़ियों के बीच बॉक्सिंग का मुकाबला शुरू कराया।

कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने कहा की अन्य खेलों की भांति अब बॉक्सिंग खिलाड़ी भी आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आकर अपनी खेल प्रतिभा को निखार सकते हैं।

उच्च कोटि के बॉक्सिंग एरिना में खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल ने कहा की वर्तमान समय में खेल भी करियर निर्माण के लिये अवसर प्रदान कर रहे हैं।

आईआईएमटी विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान कर उनको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करता रहा है। उद्घाटन के साथ ही बॉक्सिंग एरिना में 27 मई से 10 जून तक चलने वाले अंडर 14, 17, 19 बॉक्सिंग कैंप की शुरूआत हो गई है। इसमें बॉक्सिंग कोच रीना खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगी।

निदेशक प्रशासन डॉ संदीप कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग के डीन डॉ वरेन्द्र सिंह पटियाल, क्रीड़ा अधिकारी आंशी शर्मा, ज्ञानप्रकाश, संध्या, शगुन, लव, संगीता, शिवम, नेहा व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here