शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेन सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के संरक्षक मुकेश जैन ने व्यापारियों की एक बैठक बुलाई, जिसमें सेंट्रल मार्केट के दोनों व्यापार संगठनों से जुड़े व्यापारियों को एकजुट करने का प्रयास किया। इस मीटिंग में सफलता मिली और दोनों व्यापारिक धड़ों में एकजुटता हो गई। अब सभी व्यापारी एकजुट होकर व्यापारी में काम करेंगे और किसी भी मामले में संयुक्त रूप से ही संघर्ष करेंगे।
मीटिंग में दोनों संगठन में सेंटर मार्केट व्यापार संघ एवं सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ को एक करने के लिए प्रयास सफल रहा। सभी सदस्यों द्वारा ध्वनि मत से प्रस्ताव स्वीकार किया गया। उसे सभा में आगे की रणनीति तय करने हेतु विचार रखे गए। इसमें यह तय हुआ कि जागृति विहार एवं शास्त्री नगर के सभी व्यापारी संगठनों को एक कर भविष्य में होने वाली किसी भी परेशानी अथवा खुशी में साथ चला जाए।
बैठक में लगभग 25 व्यापारी सम्मिलित हुए। इसमें प्रमुख मेंन सेंट्रल मार्केट व्यापार प्रधान जितेंद्र अग्रवाल, सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ पूर्व अध्यक्ष किशोर वाधवा, मुकेश जैन, निमित्त जैन, चिराग गुप्ता, सुमित रस्तोगी, संदीप, राकेश बंसल, अमित नारायण, रजत गोयल, राजीव गुप्ता, अंकुश जैन, अजय गुप्ता, बंटी, स्वाती आदि व्यापारियों ने सहयोग किया।
यह खबर भी पढ़िए-