बसपा सुप्रीमों ने ट्वीट कर कहा, आरोप-प्रत्यारोप के बजाय समस्या का हल ढूंढे सरकार-विपक्ष
-
बसपा सुप्रीमों मायावती ने किया ट्वीट।
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
नई दिल्ली: बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज सोमवार को मणिपुर पर चर्चा को लेकर ट्वीट कर कहा कि “मणिपुर के हालात लगातार गंभीर व चिन्ताजक बने रहने के कारण इसका दुष्प्रभाव व पलायन पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ना स्वाभाविक, जिसको लेकर संसद में चर्चा नहीं हो पाने से स्थिति विषम। शान्ति की बहाली, लोगों की सुरक्षा व उनके जख्मों पर मरहम लगाकर क्षेत्र में जनजीवन सामान्य बनाना जरूरी।”
2.मणिपुर पर चर्चा पर सहमति के बावजूद संसद के चालू सत्र के पहले दो दिन का समय नियम विवाद को लेकर बर्बाद हो जाना दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण। सरकार-विपक्ष आरोप-प्रत्यारोप व एक-दूसरे को नीचा दिखाने के बजाय समस्या का हल ढूंढने का सामूहिक प्रयास करें। मणिपुर पर चर्चा व सरकारी वक्तव्य जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) July 24, 2023