नई दिल्ली। एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर घमासान मचा है। आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। ये ऐलान थोड़ी देर पहले दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया है।
दरअसल एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के एक सदस्य का चुनाव होना है। इसके लिए कल शाम से रस्साकशी चल रही है। अब एमसीडी कमिश्नर ने आदेश जारी कर आज ही चुनाव कराने को कहा है। इस पर मनीष सिसोदिया ने सवाल पूछा कि किसी चुने हुए सदन की बैठक की अध्यक्षता अधिकारी कैसे कर सकता है।
वहीं, भाजपा ने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव से भाग क्यों रही है। एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई है। एक घंटे के अंदर-अंदर वोटिंग प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। केवल बीजेपी के पार्षद सदन में थे। ना मेयर मौजूद थीं ना ही आप का कोई पार्षद। सभी को वोटिंग प्रक्रिया समझाई गई और फिर वोटिंग हुई। एक-एक करके पार्षदों का नाम लिया गया, जो उपस्थित थे उन्होंने वोट डाले।