Home Jammu and Kashmir News जम्मू में गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले- ” कांग्रेस, नेशनल...

जम्मू में गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले- ” कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP ने यहां के नौजवानों के हाथों में….

- सीएम योगी ने जम्मू में एक जनसभा को किया संबोधित. सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

0
cm yogi

जम्मू: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी कहा “… वो कौन से लोग हैं जिन्होंने यहां की जनता का शोषण किया, परिवारवाद को पनपाया, भ्रष्टाचार को पनपाया। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए आतंकवाद को पनपाने का काम किया था?… ये लोग कोई और नहीं हैं, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस, PDP ही इस पाप के मुख्य जनक हैं…, सीएम ने आगे विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा- कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP ने यहां के नौजवानों के हाथों में टेबलेट नहीं दिया, तमंचा पकड़ाने का काम किया था…।”

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “… वो कौन से लोग हैं जिन्होंने यहां की जनता का शोषण किया, परिवारवाद को पनपाया, भ्रष्टाचार को पनपाया। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए आतंकवाद को पनपाने का काम किया था?… ये लोग कोई और नहीं हैं, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस, PDP ही इस पाप के मुख्य जनक हैं… उन्होंने कहा था कि धारा 370 को अगर हटाएंगे तो खून की नदियां बहेंगी। ठीक उल्टा हुआ। धारा 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर का विकास तेजी से आगे बढ़ा…।”

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज यहां पर IIT, IIM, AIIMS जैसे संस्थान स्थापित हो रहे हैं, हाई-वे बन रहे हैं… आज यहां पर नौजवानों के हाथों में रोजगार है। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP ने यहां के नौजवानों के हाथों में टेबलेट नहीं दिया, तमंचा पकड़ाने का काम किया था…”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here