एजेंसी, कानपुर। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए बारिश के कारण टॉस में देरी हुई। दो मैचों की सीरीज के पहले मैच को भारत ने चेन्नई में 280 रनों से अपने नाम किया था। अब इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम मजबूत वापसी कर भारत पर टेस्ट इतिहास में पहली बार जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। बांग्लादेश ने लंच तक दो विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिये हैं।
आकाश दीप ने पहले ही ओवर में दिया झटका। 24 गेंद खेलने के बाद भी जाकिर का खाता नहीं खुल पाया था। आकाशदीप सिंह ने टीम इंडिया को बैक टू बैक दूसरी सफलता दिलाकर बांग्लादेश की हालत खराब कर दी है। आकशदीप को दूसरी सफलता शदमान इस्लाम के रूप में मिली है। शदमान इस्लाम 24 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।
बांग्लादेश को पहला झटका लग गया है। तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपने पहले ही ओवर में जाकिन हसन का शिकार कर लिए। स्लिप में यशस्वी जायसवाल ने कैच लपका। मैदानी अंपायर ने कैच चेक करने के लिए थर्ड अंपायर की मदद ली। इसके बाद जाकिर को आउट दिया गया।
बांग्लादेश ने कानपुर टेस्ट में ठोस शुरूआत की है। पहले आधे घंटे में भारतीय टीम एक भी विकेट नहीं ले पाई। ओवरकास्ट कंडीशन होने के बाद भी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को सफलता नहीं मिली। 21 गेंद खेलने के बाद भी जाकिर हसन का खाता नहीं खुला है। इस्लाम 27 गेंद पर 21 रन बना चुके हैं। कुछ गेंद फील्डर के अगल-बगल से तो गई लेकिन विकेट नहीं मिल पाया।
कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश की पारी की शुरूआत हो गई है। टीम के लिए जाकिर हसन और शदमान इस्लाम ओपनिंग कर रहे हैं। चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में दोनों ने टीम को अच्छी शुरूआत दी थी। लेकिन कानपुर के ओवर कास्ट कंडीशन में जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और सिराज जैसे तेज गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होने वाला है।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बांग्लादेश की टीम मैच में पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबले में बारिश के कारण टॉस में देरी हुई। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का यह आखिरी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
टॉस से पहले भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी मैदान पर पहुंच चुके हैं। कुछ वॉर्मअप कर रहे हैं तो कुछ ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। टॉस से पहले टीम इंडिया एक साथ हर्डल में खड़ी दिखी। यहां टीम के हेड कोच गौतम गंभीर सभी से बात कर रहे थे। इसी सीरीज से हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर का टेस्ट डेब्यू हुआ है। गंभीर को जुलाई में भारतीय टीम के हेड कोच पद की जिम्मेदारी मिली थी।