Home Sports News 35 रन बनाते ही कोहली रच देंगे इतिहास

35 रन बनाते ही कोहली रच देंगे इतिहास

0

कानपुर। ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली मैदान पर उतरते ही इतिहास रच सकते हैं। इसके लिए विराट कोहली को सिर्फ 35 रन बनाने होंगे। ऐसा करते ही विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इस मामले में विराट भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। सचिन तेंदुलकर अपने करियर के 623वीं पारी में 27000 रन बना पाए थे।

वहीं विराट कोहली की बात की जाए तो वह अब तक 534 इंटरनेशनल मैच खेल चुके है। इस दौरान विराट कोहली ने 593 पारियों में 26965 रन बना लिए हैं। इस तरह विराट कोहली अपने 594वें पारी में ही इस आंकड़े को पार कर सकते हैं।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के कुमार संगकारा और आॅस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ही 27000 इंटरनेशनल रन बना पाए हैं। वहीं अब विराट कोहली इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। पहले मुकाबले में विराट कोहली सिर्फ 23 रन ही बना सके। ऐसे में फैंस उनके बल्ले से रन बनते हुए देखने के लिए बेताब हैं।

उम्मीद है कि कानपुर टेस्ट मैच में कोहली अपनी बल्लेबाजी से गदर मचाएंगे। इस साल कोहली बल्लेबाजी में काफी संघर्ष करते हुए दिखे हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अच्छा मौका है कि वह अपने फॉर्म को हासिल करें। बांग्लादेश के खिलाफ के टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली थी।

इस मैच को भारत ने 280 रनों से अपने नाम किया था। चेन्नई में खेले गए इस टेस्ट में भारतीय टीम की टॉप आॅर्डर बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही थी, लेकिन रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने कमाल का खेल दिखाते हुए बांग्लादेश की हालत खराब कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here