Wednesday, June 25, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशAmethi news: रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर पलटा, लोगों में मची लूट

Amethi news: रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर पलटा, लोगों में मची लूट

अमेठी। कमरौली थाना क्षेत्र में वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कठौरा गांव के पास मंगलवार सुबह एक रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बाल्टी-डिब्बों में तेल भरकर ले जाने लगे।

टैंकर सुल्तानपुर से लखनऊ जा रहा था। हादसे में टैंकर चालक रामराज (निवासी बहादुरपुर हैदरगढ़, बाराबंकी) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं पलटने के बाद टैंकर सड़क किनारे खेत में गिर गया। जिसके बाद उसमें भरा रिफाइंड ऑयल बह निकला।

यह देखकर आसपास के गांव वाले हाथों में बाल्टी और डिब्बे आदि लेकर पहुंच गए और तेल भरने की लूट मच गई। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। कमरौली थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि तेल भर रहे कुछ लोगों को मौके से हटाया गया और यातायात अब सामान्य है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments