Home Meerut मुकदमा वापस लेने को धमकी का आरोप

मुकदमा वापस लेने को धमकी का आरोप

0
  • पार्षद संजय सैनी और उसके भाई के खिलाफ दर्ज कराई गई है रिपोर्ट

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। पांडवनगर में चार दिन पूर्व हुई मारपीट के मामले में सभासद और उसके भाई पर दर्ज हुए मुकदमे में पीड़िता ने सभासद पर मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया है। एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने सभासद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित महिला रोहिणी ने बताया कि 12 मई को वह अपने घर पर अपने परिजनों के साथ थी और अपने मकान के कुछ हिस्से को बनवा रही थी। तभी पार्षद संजय सैनी, उसके भाई रिकू सैनी, राजू सैनी व विशाल, मनोज, शमा तथा वर्षा और दो अन्य आए। इन लोगों ने जबरदस्ती घर में घुसकर कहा कि यह मकान बनाना है तो पूरे 50 हजार रुपये संजय सैनी को देने होंगे।

जबकि वह पूर्व में ही 15 हजार रुपये संजय सैनी को दे चुकी है। बचे हुए 35 हजार रुपए देने मना करने पर उक्त लोगो ने हाथ में लिये हुए लाठी डंडो से उसके व उसके पति पर हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटें आई।

जिसका मुकदमा उसने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराया है। अब पार्षद संजय सैनी आपने आपको भाजपा का नेता बताकर रोब गालिब कर रहा है।

संजय सैनी ने उसके पुत्र को रास्ते में रोककर धमकी दी कि पुलिस मेरा व मेरे साथियों का कुछ नहीं बिगाड सकती। इसलिए मुकदमा वापस ले ले।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में मंगलवार को भाजपा पार्षदों ने भी सीओ सिविल लाइन से मुलाकात कर पार्षद संजय सैनी के खिलाफ दर्ज मुकदमे को झूठा करार दिया था।

संजय सैनी ने सीओ को बताया था कि वह और उनका भाई घटना के समय आरोपी के घर के आसपास भी मौजूद नहीं थे। ऐसे में उनके खिलाफ ण्ूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं अब इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here