Home उत्तर प्रदेश Meerut टेंपो चालक के घर पर अज्ञात बाइक सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

टेंपो चालक के घर पर अज्ञात बाइक सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव कुंडा में टेंपो चालकों और दबंगों के बीच अवैध उगाही को लेकर चल रहे विवाद में देर रात गांव के रहने वाले टेंपो चालक के घर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना एक घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

 

गांव कुंडा के रहने वाले राकेश ने बताया कि वह टेंपो चलाता है। राकेश का कहना है कि बुधवार की रात वह अपने बेटे विकास के साथ टेंपो लेकर बागपत में बुकिंग पर गया था। देर रात लगभग 10:30 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने राकेश के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। राकेश के पड़ोस में रहने वाला मोनू कसाना फायरिंग की आवाज सुनकर बाहर निकला और शोर मचाया जिसके बाद हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।

 

फायरिंग की घटना मोनू कसाना के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मोनू द्वारा मामले की जानकारी दिए जाने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मौके से कारतूस के खाली खोके बरामद हुए। वही बृहस्पतिवार की सुबह परतापुर थाने पहुंचे पीड़ित ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ फायरिंग की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है पीड़ित द्वारा तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here