शारदा रिपोर्टर मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी शुभम पुत्र प्रेमचन्द ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित ने बताया कि तीन नवंबर की शाम करीब 6:30 बजे वह अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी पड़ोसी सागर पुत्र सतीश निवासी शास्त्री नगर आया और बिना किसी बात के उससे कहासुनी करने लगा। विवाद बढ़ने पर सागर ने पीड़ित पर हमला कर दिया और लात-घूंसे से बुरी तरह मारा। शोर सुनकर जब शुभम की मां बचाने आईं, तो सागर ने उन्हें भी धक्का देकर गिरा दिया, जिससे वह घायल हो गईं।
सागर के साथ उसके परिजन नेहा व सतीश भी आ गए और गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगे कि अगर पुलिस में शिकायत की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उल्टे आरोपी लगातार धमकियां दे रहे हैं और मोहल्ले में गुंडागर्दी कर रहे हैं।



