- देर रात बाइक से मेला देखकर लौट रहे थे दोनों युवक।
बिजनौर। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के जिकरी वाला बाईपास पर देर रात एक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मृतकों की पहचान अरमान (22) और फहीम (23) के रूप में हुई है। दोनों साकिर के पुत्र थे। घायल बच्चों में अल फैज (7) पुत्र शाहरुख और अली (12) पुत्र ताहिर शामिल हैं। सभी गोवर्धनपुर नवका, थाना अफजलगढ़ के निवासी हैं। सभी लोग अफजलगढ़ में मेला देखने अफजलगढ़ आ रहे थे पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। वहां दोनों भाइयों की मौत हो गई। गंभीर हालत में घायल दोनों बच्चों को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
सीएचसी प्रभारी डॉक्टर मोहित कुमार ने बताया कि चारों घायलों को सीएचसी लाया गया था। दो की मौत हो गई और दो को हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वही इस मामले में अफजलगढ़ थाना अध्यक्ष सुमित राठी का कहना है कि सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई है जबकि दो बच्चे घायल हो गए हैं शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घायलो का अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।