Home उत्तर प्रदेश Meerut अमरनाथ यात्रियों के लिए शेषनाग में लगेगा 28वां विशाल भंडारा

अमरनाथ यात्रियों के लिए शेषनाग में लगेगा 28वां विशाल भंडारा

0
भंडारा
  • चंदनवाडी व शेषनाग पर 28वां विशाल भंडारा 29 जून से 19 अगस्त तक लगाया जाएगा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अमरनाथ यात्री सेवा समिति द्वारा चंदनवाडी व शेषनाग पर 28वां विशाल भंडारा 29 जून से 19 अगस्त तक लगाया जाएगा। यह जानकारी समिति ने केसरगंज स्थित होटल मयूर में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।

समिति के महामंत्री विशाल गर्ग ने बताया कि अमरनाथ यात्री सेवा समिति कई वर्षों से बाबा बफार्नी के दर्शन पर जाने वाले यात्रियों के लिए भंडारा लगाती आ रही है। इस वर्ष भी श्री अमरनाथ यात्री सेवा समिति अपना 28 वॉ विशाल भंडारा 29 जून से 19 अगस्त तक भंडारा लगा रही है। भंडारा यात्रा के मुख्य पड़ाव शेषनाग पर लगाया जाता है।

भंडारा जाने से पूर्व समिति द्वारा शोभायात्रा का आयोजन 20 जून दोपहर 12 बजे होगा। शोभायात्रा श्री नागेश्वर महादेव मंदिर नई मण्डी, दिल्ली रोड से प्रारम्भ होकर टीपी नगर, बागपत रोड, मेट्रो प्लाजा, रेलवे रोड चौराहा, घंटाघर, फिल्मिस्तान बच्चा पार्क, बेगमपुल, लालकुर्ती पैठ बाजार, आबूलेन, सदर होते हुए औघड़नाथ मंदिर पर विराम लेगी। शोभायात्रा के उपरांत शुक्रवार 21 जून को पांच ट्रक खाद्य सामग्री लेकर
रवाना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here