- चंदनवाडी व शेषनाग पर 28वां विशाल भंडारा 29 जून से 19 अगस्त तक लगाया जाएगा।
अमरनाथ यात्रियों के लिए शेषनाग में लगेगा 28वां विशाल भंडारा
भंडारा जाने से पूर्व समिति द्वारा शोभायात्रा का आयोजन 20 जून दोपहर 12 बजे होगा। शोभायात्रा श्री नागेश्वर महादेव मंदिर नई मण्डी, दिल्ली रोड से प्रारम्भ होकर टीपी नगर, बागपत रोड, मेट्रो प्लाजा, रेलवे रोड चौराहा, घंटाघर, फिल्मिस्तान बच्चा पार्क, बेगमपुल, लालकुर्ती पैठ बाजार, आबूलेन, सदर होते हुए औघड़नाथ मंदिर पर विराम लेगी। शोभायात्रा के उपरांत शुक्रवार 21 जून को पांच ट्रक खाद्य सामग्री लेकर
RELATED ARTICLES