- ग्रेटर नोएडा में सीएम ने दी जानकारी,
- कहा- गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा पूरब से पश्चिम
ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत की अर्थव्यवस्था को 50 खरब डॉलर बनाने के अभियान के साथ ही यूपी को 10 खरब डॉलर की इकॉनमी बनाने की दिशा में प्रदेश तेजी से बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो-2024 के उद्घाटन समारोह में सीएम ने कहा कि यह वही यूपी है, जो आज से 7 साल पहले देश के विकास का बैरियर माना जाता था। मगर अब विकास के इंजन के रूप में पहचाना जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में बुधवार को सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत को साकार करने में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है। प्रदेश में अभी 11 एयरपोर्ट कार्य कर रहे हैं और जल्द ही 10 एयरपोर्ट बनकर तैयार होने वाले हैं।
प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत को साकार करने में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सड़क और रेल मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों को सबसे अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि पूरब को पश्चिम से जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज महाकुंभ 2025 से पहले शुरू हो जाएगा। 2017 से पहले प्रदेश में नाम मात्र की इकाइयां लगी हुई थीं।
मगर अब यूपी पहला ऐसा राज्य है जहां 96 हजार इकाइयां एमएसएमई की हैं। योगी ने इस दौरान आयोजन के साझेदार देश वियतनाम के प्रतिनिधिमंडल से विशेष तौर पर मुलाकात की।