– ड्यूटी पर था तैनात, हुआ घायल, साथी पुलिसकर्मी पर भी साठगांठ का आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के जेल चुंगी चौराहे पर ड्यूटी दे रहे होमगार्ड शिवकुमार उपाध्याय पर कार सवार दो युवकों ने टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गए। सूचना पर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
घायल होमगार्ड शिवकुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि कार सवार युवक अक्षय चौधरी और रवि गुप्ता पहले भी उस पर जानलेवा हमला कर चुके हैं। उनके खिलाफ थाना टीपी नगर और थाना नौचंदी में गंभीर धाराओं में मुकदमे चल रहे हैं। आरोपी लगातार दबाव बना रहे हैं कि वह पुराने मुकदमे वापस ले ले। मना करने पर उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है।
शिवकुमार के अनुसार, 30 सितंबर को जब वह जेल चुंगी चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी पर था, तभी आरोपी युवक अपनी कार से वहां चक्कर लगाने लगे और गालियां देने लगे। जैसे ही वह उनके पास पहुंचा, आरोपियों ने कार तेज दौड़ा दी, जिससे वह गिरकर घायल हो गया। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और कार को घेर लिया, लेकिन अफरातफरी का फायदा उठाकर दोनों आरोपी फरार हो गए।
शिवकुमार ने दावा किया कि उसने कार की चाबी निकालकर अपने साथी हेड कांस्टेबल अजय पवार को सौंप दी थी। लेकिन बाद में अजय पवार ने साठगांठ करके वह कार वापस आरोपियों को लौटा दी।
शिवकुमार का कहना है कि यदि भविष्य में उसकी जान, माल या ड्यूटी से जुड़ा कोई नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी अक्षय चौधरी, रवि गुप्ता और हेड कांस्टेबल अजय पवार पर होगी।


