- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 जून से 21 जून तक योग शिविर का आयोजन किया जा रहा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं कीडा-भारती के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 जून से 21 जून तक योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह 12 वां योग शिविर है। यह शिविर न केवल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को समर्पित है बल्कि भारतीय जीवनशैली, योग एवं शिविर का शुभारंभ योग गुरू स्वामी कर्मवीर महाराज एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला द्वारा किया जाएगा।
योग विज्ञान विभाग की समन्वयक प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि 15 से 21 जून तक लगने वाले विशेष योग शिविर है जिसमें स्वामी कर्मवीर जी का सानिध्य प्राप्त होगा। 22 मई से विश्वविद्यालय द्वारा नित्य योग शिविर लगाया जा रहा है जिसमें 125 लोग प्रतिदिन आतें है। इसके अलावा योग विज्ञान विभाग द्वारा वर्ष भर निशुल्क योग शिविर लगाया जाता है। जिसके माध्यम से लोगों ने स्वास्थ्य लाभ तो हुआ ही साथ अनेक लोगों की अनेक बीमारियां भी ठीक हुई हैं।
साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक प्रोफेसर केके शर्मा ने बताया कि इस बार योग शिविर इसीलिए भी विशेष है क्योंकि इस बार 21 जून को योग के अलावा 51 हजार सूर्य नमस्कार भी लगाए जाएंगे। यह सूर्य नमस्कार योग शिविर के अलावा महाविद्यालयों एवं समाज के द्वारा पूरा किया जाएगा। योग की जागरूकता हेतु विश्वविद्यालय द्वारा तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। इसके अलावा 11 जून बुधवार को एक संगोष्ठि का आयोजन किया जा रहा हैै। योग विभाग में एक योग वाटिका का निर्माण किया जा चुका है।
क्रीडा भारती के महानगर अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने बताया कि शिविर प्रतिदिन सुबह 5 बजे से 7 बजे तक रहेगा तथा प्रतिदिन सायं 4 बजे से 6 बजे तक स्वामी कर्मवीर द्वारा निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श प्रदान किया जाएगा। राजन कुमार ने बताया कि स्वामी कर्मवीर जी के शिष्य न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी योग और आयर्वेद का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने इस पावन विद्या को सीमाओं से परे पहुंचाकर इसे एक वैश्विक आंदोलन का रूप दे दिया है।
इस अवसर पर डाक्टर जितेंद्र चिकारा प्रोफेसर प्रशांत कुमार, डाक्टर नवज्योति सिद्धू , डॉक्टर नरेंद्र तेवतिया ,मितेंद्र कुमार गुप्ता , अमरपाल, सत्यम सिंह, जिला मंत्री मनीष कुमार, आदि मौजूद रहे।