Sunday, July 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: एसएसपी ऑफिस पर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

मेरठ: एसएसपी ऑफिस पर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

  • थाना दौराला के पलहेडा निवासी महिला ने लगाया भूमाफिया जमीन कब्जाने का आरोप।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। एसएसपी ऑफिस पर इंसाफ के लिए भटक रही महिला के सब्र का बांध टूट गया जिसके बाद महिला ने अपने भाई-बहनों को साथ लेकर बृहस्पतिवार को अपने ऊपर केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास कर दिया। पीड़िता पुलिस की लचर कार्यशैली से आहत दो सगे भाई-बहनों के साथ कप्तान कार्यालय पहुंची और खुद के ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास करने लगी।

इस दौरान एसएसपी आॅफिस पर तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने महिला व उसके भाई को बचाते हुए हिरासत में लेकर मामले में कार्यवाही की बात कही।

गांव पलहेड़ा की रहने वाली राखी का आरोप है कि उसके पति मोनू की मौत के बाद जमीन के हिस्सेदार दौराला निवासी संजय चौधरी ने उसके पति के हिस्से की जमीन को भी अलग-अलग टुकड़ों में कई लोगों को बेच दिया। महिला का आरोप है कि मामले में कई बार संजय से बात की गई तो वह राखी को पैसे देने का आश्वासन देता रहा, मगर कोई पैसा नहीं दिया।

जिसके बाद राखी ने संजय सहित कई आरोपियों के खिलाफ जमीन की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि पिछले कई दिनों से राखी अपने भाई के साथ मामले में कार्यवाही के लिए थाने और कप्तान कार्यालय के चक्कर काट रही थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते बृहस्पतिवार को दोनों भाई-बहन केरोसिन से भरी बोतल लेकर एसएसपी आॅफिस पहुंच गए। जहां दोनों ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिस कर्मियों ने दोनों से माचिस छीनकर दोनों की जान बचाई।

वही पीड़ित महिला ने कप्तान कार्यालय में जमकर हंगामा करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। हालांकि घटना के बाद एसएसपी ने मामले में कार्यवाही की बात कही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments