Home उत्तर प्रदेश भेड़िए का आतंक: मासूम समेत दो छात्राओं को किया घायल

भेड़िए का आतंक: मासूम समेत दो छात्राओं को किया घायल

0
wolf terror

बहराइच। हरदी थाना क्षेत्र में भेड़ियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। बुधवार की रात भेड़िए ने पल्लवी(03) और मानसी(10) पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत कई गुना बढ़ गई है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे दिलदार सिंह के मजरा नकाही निवासी पल्लवी(3) बुधवार की रात मां अंजू देवी के साथ घर के बरामदे में सो रही थी। इस दौरान उस पर भेड़िये ने हमला कर दिया। भेड़िया ने उसे सिर से दबोच कर भागने का प्रयास किया। इस दौरान पल्लवी की चीख सुन मां अंजू की आंख खुल गई और वो भेड़िए से भिड़ गई।

जिसके बाद भेड़िया उसे छोड़ खेतों की ओर भाग गया। सिर व गले मे गंभीर घाव आने से मासूम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी मे जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

 

वहीं भेड़िए ने ग्राम पंचायत पूरे बस्ती गड़रिया के मजरा जंगलपुरवा निवासी मानसी(10) पर भी सोते समय हमला किया। अचानक हुए हमले से मानसी चीख पड़ी। उसकी चीख सुन परिजन जाग गए और उनके शोर मचाने से भेड़िया भाग गया। गंभीर रूप से घायल मानसी को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। हरदी थाना क्षेत्र में अचानक तेज हुए हमलों से ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है। बताते चलें की बीते कुछ दिनों में भेड़िया 3 को मौत तो 19 को घायल कर चुका है।

भेड़िए को पकड़ने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। 8 टीमें गन्ने व कछार की खाक छान रही हैं। जल्द पकड़ लिया जाएगा।- अजीत प्रताप सिंह, डीएफओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here