पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने पर महिलाओं को एक बार में 30000 रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, ‘सरकार बनते ही हम मां-बहनों की मांगों को पूरा करने के लिए 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन एक साल का 30000 रुपया उनके खाते में जमा कर देंगे।’ तेजस्वी ने इसके साथ ही किसानों के लिए मुफ्त बिजली का भी वादा किया। उन्होंने बताया, ‘किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। अभी राज्य सरकार प्रति यूनिट 55 पैसे लेती है, लेकिन हम इसे जीरो कर देंगे।
तेजस्वी ने सरकार आने पर किसानों को धान और गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (टरढ) के ऊपर अतिरिक्त राशि देने का ऐलान किया। तेजस्वी ने कहा, ‘धान के लिए टरढ के अलावा 300 रुपये और गेहूं के लिए प्रति क्विंटल 400 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।’ तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर महगठबंधन की सरकार बनी तो प्राथमिक कृषि ऋण समितियों और व्यापार मंडलों के प्रमुखों को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा।