गाजियाबाद। पति के ‘तू’ कहने पर पत्नी ने उसके साथ मारपीट की। उसका हाथ तोड़ दिया। धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। गुस्से में पति ने उसके ऊपर उबलती हुई चाय फेंक दी। उसने अब पत्नी से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने पति की शिकायत पर आरोपी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
यह पूरा मामला गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट का रहने वाला है। यहां के रहने वाले युवक ने बताया कि मैं प्राइवेट सेक्टर में जॉब करता हूं। मेरी पत्नी पहले भी 2 बार मुझ पर हमला कर चुकी है। कई बार तरह तरह से टार्चर कहते हुए अपशब्द कहती है। इस तरह से बर्ताव किया जाता है कि मैं अपने परिवार में या ससुरालियों को भी नहीं बता सकता।
पत्नी रसोई में चाय बना रही थी, इसी दौरान मैंने तू कह दिया तो पत्नी नाराज हो गई। मुझे धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद बाद पत्नी ने जानलेवा हमला करते हुए मेरा हाथ तोड़ दिया।
पीड़ित ने बताया कि बहस के दौरान मेरी पत्नी ने मुझ पर जानलेवा हमला किया। मुझे मारने की धमकी दी। मेरे साथ मारपीट करते हुए हाथ तोड़ दिया गया। मैं अब भविष्य में किसी भी प्रकार का संबंध एवं रिश्ता नहीं रखना चाहता। मेरी पत्नी हमला करने के बाद ससुराल से अपने घर चली गई है।