Home शहर और राज्य उत्तर प्रदेश अजीब मामला: शराब पीने को नहीं दिए पैसे तो पत्नी को कर...

अजीब मामला: शराब पीने को नहीं दिए पैसे तो पत्नी को कर दिया गंजा

0
shaved his wife bald

एटा। पत्नी ने पति को शराब के लिए रुपये नहीं दिए। जिससे गुस्साए पति ने उसको बुरी तरह से पीटा। इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो सोते समय महिला के सिर के बाल काटकर गंजा कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव हरसारी की है। गांव निवासी गुड़िया उर्फ नूरी ने बताया कि उसका पति साबिर शराब पीने का आदी है। शराब पीने से मना करने पर आए दिन गाली-गलौज करते हुए पीटता है। सोमवार की शाम को साबिर ने शराब के लिए रुपये मांगे तो महिला ने मना कर दिया। इसके बाद घर से चला गया और रात में लौटा।

तब तक महिला सो चुकी थी, सोते समय ही उसने महिला के सिर के बाल काटना शुरू कर दिए। जब तक वह कुछ समझ पाती साबिर ने उसको गंजा कर दिया। महिला ने घटना की जानकारी अपने मायके में फोन के माध्यम से दी। वह लोग आए और महिला को अपने साथ लेकर चले गए।

महिला के भाई मतीन निवासी नवाबगंज जिला फरुर्खाबाद ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी पति को पकड़ लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है। महिला की ओर से अभी किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आती है तो रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here