- टेलर का बेटा आतंकी गतिविधियों के मामले में जेल में बंद है।
संभल। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने मंगलवार देर शाम संभल के मियां सराय में आतंकी कनेक्शन के शक में एक परिषदीय स्कूल के शिक्षक और टेलर से पूछताछ की। पूछताछ के बाद एनआईए ने दोनों को छोड़ दिया।
टेलर का बेटा आतंकी गतिविधियों के मामले में जेल में बंद है। शिक्षक से पूछताछ इसलिए की गई कि उसने एक परिवार को घर किराये पर दिया था। वह परिवार टेलर के बेटे के पकड़े जाने के बाद से ही घर छोड़कर चला गया था।
मंगलवार की शाम करीब सात बजे एनआईए की टीम दोमियां सराय पहुंची और साथ में लाए दो लोगों की निशानदेही पर शिक्षक के घर में घुस गई। शिक्षक को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। इसके बाद टेलर को भी कोतवाली लाया गया।
शिक्षक और टेलर से देर रात तक पूछताछ की गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार शिक्षक ने एक परिवार को अपना मकान किराये पर दिया था। यह मकान टेलर के कहने पर दिया गया था।
नवंबर 2023 में टेलर का बेटा आतंकी गतिविधियों में यूपी एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया तो वह परिवार अचानक से लापता हो गया। उस परिवार के बारे में छानबीन करने के लिए एनआईए की टीम पहुंची थी। ऐसी आशंका जताई जा रही है यह परिवार भी आतंकी गतिविधियों में शामिल था।
वहीं मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जो परिवार किराये पर रहने के लिए आया था वह कुछ ही समय रहा था। उस परिवार में दंपती और बच्चे थे। बताया कि शिक्षक विद्यालय से आने के बाद हकीम का भी काम करते हैं।