मेरठ हस्तिनापुर खादर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से किसान परेशान

Share post:

Date:

मेरठ हस्तिनापुर खादर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से किसान परेशान

  • पंप लगाकर खेतों से निकाल रहे बाढ़ का पानी।

  • गंगा का जलस्तर बढ़ने से किसान परेशान।


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

 

पिछले 4 दिनों से मेरठ और आसपास के जिलों में हो रही भारी बरसात के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं पीछे से भी गंगा में पानी छोड़ने से मेरठ के हस्तिनापुर खादर में गंगा में पानी बढ़ा है। जलस्तर बढ़ने और लगातार बारिश के कारण खादर के इलाकों में अब गंगा का पानी खेतों और घरों तक पहुंच गया है। इसके कारण जनता परेशान है।

 

जिला प्रशासन के अनुसार इलाके के 9 गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। जहां लोग काफी परेशान है। इन गांवों में राहत, बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। इलाके के सिरजेपुर, बहवलपुर, गोकलपुर, किशनपुर खादर, रुस्तमपुर हंसापुर, रिठौरा कला और हादीपुर गाबड़ी गांव में बाढ़ का पानी घुस चुका है। लोगों के घरों में पानी आ गया है, कटान के कारण टूटा तटबंध, आवागमन प्रभावित।

 

 वहीं ग्रामीण जेटपंप लगाकर पानी निकाल रहे हैं। वहीं डीएम, एसएसपी और अन्य प्रशासनिक अफसरों की पूरी टीम गांवों में बाढ़ के हालातों का जायजा लेने पहुंची। लाउडस्पीकर से ग्रामीणों को पानी से सावधान रहने के लिए आगाह किया।

 

पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के कारण हस्तिनापुर, खादर में गंगा अपने उफान पर है। बिजनौर बैराज से 2 लाख क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा जा चुका है। इससे गंगा में जलस्तर बढ़ा है। वहीं नदी का तटबंध भी टूट चुका है। इससे कटान शुरू हो गया है।

 

कारसेवक और मनरेगा श्रमिक लगातार राहत और बचाव कार्यों में लगे हैं। खेतों में पहुंचे पानी को पंप लगाकर निकाला जा रहा है। भारी बारिश के कारण लगातार पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है। जो खतरे की आहट है। प्रशासन ने ग्रामीणों को खेतों की तरफ और गंगा किनारे इलाकों में जाने से मना किया है। क्षेत्र में नावें भी लगाई गई हैं। हस्तिनापुर खादर के इलाकों में बरसात का पानी खेतों में पानी भरने से चौपट हो गई फसल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

कैंसर का निदान अनुशासित जीवन शैली से संभव

प्रतिवर्ष 12 लाख से अधिक कैंसर मरीजों की...

मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाया आरोप

अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे...