महाकुंभ 2025: पीएम मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी भी रहे साथ, देखें वीडियो

Share post:

Date:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी


महाकुंभ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। वही इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।

 

 

प्रयागराज महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और संगम में डुबकी लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज महाकुंभ में पहुंचे हैं। मोदी ने संगम में स्नान किया. इस दौरान वह भगवा कपड़े पहने हुए दिखाई दिए। इसके अलावा गले में नीला गमछा डाले हुए भी दिखाई दिए।

 

 

पीएम मोदी गले में रुद्राक्ष की माला भी पहने हुए हैं। गंगा मैया में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने अर्घ्य भी दिया। इस दौरान वह मंत्रोच्चार करते हुए भी दिखाई दिए। पीएम मोदी ने संगम स्नान के बाद गंगा मैया और भगवान भास्कर को नमस्कार भी किया. वह लगातार ध्यान करते हुए दिखाई दिए। जब पीएम मोदी ने त्रिवेणी घाट पर स्नान किया, उस दौरान महाकुंभ में मौजूद लोग अपने प्रधानमंत्री को देखना चाहते थे। वह उन्हें लगातार देखने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। संगम में स्नान के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ध्यान भी किया। वह आंखें बंद कर रुद्राक्ष की माला फेरते भी दिखाई दिए।

 

 

पीएम मोदी के कपड़े हर बार चर्चा में रहते हैं, इस बार संगम में स्नान करते हुए पीएम मोदी ने ट्रैक सूट पहना था। वह नीले रंग के पेंट और लाल रंग का स्वेटर पहने हुए थे। संगम में स्नान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी के साथ नौका विहार भी किया था। इस दौरान दोनों नेताओं की बीच की ट्यूनिंग भी दिखाई दी। दोनों एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दिए। पीएम मोदी ने गंगा स्नान से पहले सीएम योगी के नौका विहार किया था, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच ट्यूनिंग साफ-साफ दिखाई दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हिंदी को रोजगारपरक बनाने के लिए हुआ संवाद

- राजभाषा हिंदी के प्रचार और रोजगार संभावनाओं पर...

वीडियो में दिल के टुकड़े, अंजली तेंदुलकर मुस्कराई

मुंबई। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की...

पार्षद परेशान, अधिकारी विकास की बात नहीं सुनते !

पांडवनगर के कम्युनिटी सेंटर में हुई नगर निगम...