मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाया आरोप

Share post:

Date:


अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। 255 मतदान केंद्रों के 414 बूथों पर मतदान हो रहा है। 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। प्रमुख रूप से भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद चुनाव मैदान में हैं। सपा के बागी संतोष कुमार (आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)) के टिकट चुनाव लड़ रहे हैं।

मिल्कीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने कहा, “समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डाले जा रहे हैं लेकिन यहां कुछ अराजक तत्व हैं जो मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं और उन्हें वोट नहीं डालने दे रहे हैं और यहां का पुलिस प्रशासन भी दबाव बना रहा है कि समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट न डाले जाएं। हम पूरी तरह तैयार हैं, हर बूथ पर हमारे पोलिंग एजेंट हैं लेकिन हमें कुछ जगहों से सूचना मिल रही है कि एजेंटों को बाहर रखा जा रहा है और मतदाताओं को प्रशासन द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है।मुझे घाटमपुर, शिवनाथपुर, कुमारगंज से शिकायत मिली है। मिल्कीपुर में रुदौली से बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव ने अपने पोलिंग स्टेशन घटौली में किया मतदान किया। मिल्कीपुर विधायक रामचंद्र यादव की गृह विधानसभा है। बूथ न.129,130 पर विधायक ने अपने परिवार संग किया मतदान।

सपा ने ट्वीट आरोप लगाया कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 43,44,45,46 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा समाजवादी पार्टी के एजेंटों को पोलिंग स्टेशन के बाहर निकाला गया, फर्जी मतदान की सूचना। मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 106, 107 एवं 108 पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट को भगाया गया, मतदान करने से भी रोका जा रहा। सपा का आरोप है कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 171 एवं 172 पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट नहीं बनने दिए गए। संज्ञान ले चुनाव आयोग निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हिंदी को रोजगारपरक बनाने के लिए हुआ संवाद

- राजभाषा हिंदी के प्रचार और रोजगार संभावनाओं पर...

वीडियो में दिल के टुकड़े, अंजली तेंदुलकर मुस्कराई

मुंबई। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की...

पार्षद परेशान, अधिकारी विकास की बात नहीं सुनते !

पांडवनगर के कम्युनिटी सेंटर में हुई नगर निगम...