Election 2025 Live: दिल्ली, मिल्कीपुर-इरोड मतदान, जानिए दोपहर एक बजे तक कितनी हुई वोटिंग

Share post:

Date:



14:24 PM • 05 Feb 2025

Election 2025 Live: दिल्ली में एक बजे तक 33.31% मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोपहर एक बजे तक 33.31% मतदान संपन्न हुआ। मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं सबसे कम 25.01 प्रतिशत वोटिंग करोल बाग में हुई है।

14:05 PM • 05 Feb 2025

एक बजे तक इरोड पर 42.41% और मिल्कीपुर में 44.59% मतदान

तमिलनाडु की इरोड सीट पर दोपहर एक बजे तक 42.41 फीसदी मतदान हो चुका है। जबकि मिल्कीपुर सीट पर 44.59 फीसदी मतदान हो चुका है।

 

 

11:58 AM · Feb 5, 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव मतदान: अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ डाला वोट। 

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और माता-पिता गोबिंद राम केजरीवाल और गीता देवी के साथ दिल्ली इलेक्शन 2025 के लिए वोट डाला।

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं। उन पर हमें पूरा विश्वास है। वे गुंडागर्दी नहीं बर्दाश्त करेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग सही चुनाव करेंगे।”

11:03 AM • 05 Feb 2025

Election 2025: पीएम मोदी के मुख्य सचिव ने डाला वोट

प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य सचिव डॉ पीके मिश्रा ने अपनी पत्नी के साथ तीन मूर्ति मार्ग पर बने मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने सभी लोगों से भी मतदान करने की अपील की।

10:54 AM • 05 Feb 2025

Election 2025: पवन खेड़ा बोले- ‘लोग कांग्रेस वाली दिल्ली चाहते हैं’

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मतदान करने के बाद कहा कि मैं महसूस कर रहा हूं कि दिल्ली के लोग फिर से ‘कांग्रेस वाली दिल्ली’ चाहते हैॆ. उन्होंने कहा कि लोगों को पता है कि कांग्रेस ने 15 सालों में यहां क्या-क्या किया था और अब आम आदमी पार्टी के 10 साल किस तरह बीते.

10:40 AM • 05 Feb 2025

Election 2025: मिल्कीपुर में अखिलेश का आरोप

अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट उपचुनाव में पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ‘चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान लें कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है. ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।’

 

 

10:31 AM • 05 Feb 2025

Election 2025: इरोड (पूर्व) में 46 उम्मीदवारों के बीच टक्कर

तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 46 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और अभिनेता से नेता बने सीमान की पार्टी ‘नाम तमिलर काची’ (एनटीके) के बीच है. द्रमुक ने पूर्व विधायक वी सी चंद्रकुमार को मैदान में उतारा है जबकि एनटीके ने एम के. सीतालक्ष्मी को उम्मीदवार बनाया है. अन्य 44 उम्मीदवार निर्दलीय हैं।

10:27 AM • 05 Feb 2025

Election 2025: भारत के मुख्य न्यायधीश ने डाला वोट

भारत के मुख्य न्यायधीश संजीव खन्ना ने निर्मल भवन में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया।

 

10:29 AM · Feb 5, 2025

ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई है…: AAP उम्मीदवार अतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने कहा, “दिल्ली का चुनाव आम चुनाव नहीं है, यह धर्मयुद्ध है। यह अच्छाई और बुराई, काम और गुंडागर्दी की लड़ाई है। जहां-जहां हम जा रहे हैं दिल्ली के लोग काम के साथ हैं… दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा को चुनाव लड़वा रही है। एक ओर भाजपा की गुंडागर्दी है और दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस का उन्हें पूरा समर्थन है…”

 

 

#DelhiAssemblyElection2025 | दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने कहा, “ये जो दिल्ली का चुनाव है, ये केवल चुनाव नहीं है बल्कि धर्मयुद्ध है। ये अच्छाई और बुराई की लड़ाई है… एक तरफ पढ़े-लिखे, ईमानदार और काम करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ गाली-गलौज, गुंडागर्दी करने वाले लोग हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली के लोग अच्छाई पर, सच्चाई पर और काम पर वोट देंगे…” उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली पुलिस कुछ भी कर सकती है। दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा के लिए काम करती है। भाजपा के कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं, वोटर्स को डरा रहे हैं, उनके ठिकानों पर पैसा मिल रहा है… भाजपा के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस नहीं आती है। पैसे की ताकत, बाहुबल की ताकत, गुंडागर्दी की ताकत आप(भाजपा) जितनी भी इस्तेमाल कर लीजिए लेकिन लोकतंत्र में आखिरकार जनता की ताकत चलती है… दिल्ली के मतदाताओं से मेरी अपील है कि काम के लिए वोट दें।”

10:16 AM | 05 Feb 2025

Election 2025 Live: इरोड पूर्व में 9 बजे तक 10.95% वोटिंग

तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में शुरुआती दो घंटे औसत मतदान दिखा। चुनाव आयोग ने बताया है कि सुबह 9 बजे तक यहां 10.95% वोटिंग हो चुकी है।

10:14 AM | 05 Feb 2025

Election 2025: दिल्ली में 9 बजे तक 8.10% वोटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के शुरुआती दो घंटे थोड़े धीमे नजर आए। यहां सुबह 9 बजे तक 8.10 फीसदी मतदान हुआ।

10:12 AM | 05 Feb 2025

Election 2025 : मिल्कीपुर में 9 बजे तक 13.34% वोटिंग

यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में मतदान का उत्साह नजर आ रहा है। चुनाव आयोग ने बताया है कि सुबह 9 बजे तक यहां 13.34% वोटिंग हो चुकी है।

 

यह खबर भी पढ़िए- Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोटिंग

9:23 AM · Feb 5, 2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी व कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने राज निवास मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में #DelhiElections2025 के लिए मतदान किया।

 


Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड पूर्व सीट पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग चल रही है। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की नजर तीसरे कार्यकाल पर है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दिल्ली में फिर से उभरने की उम्मीद लगाए हुए हैं।

वहीं, मिल्कीपुर सीट पर भाजपा और सपा में टक्कर देखने को मिलेगी। इरोड सीट के उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर राजा गोपाल सुनकारा ने कहा है कि बुधवार (5 फरवरी, 2025) को मतदान के सुचारू संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और मतदाताओं से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग बिना चूके करने का आग्रह किया है। निर्वाचन क्षेत्र के 237 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

दिल्ली में बुधवार को सुबह सात बजे से 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसमें 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. यह मुकाबला राष्ट्रीय राजधानी के राजनीतिक परिदृश्य को नया रूप दे सकता है. मतदान बुधवार को सुबह सात बजे शुरू होगा और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे।

निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं. लगभग तीन हजार मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन निगरानी समेत विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। उसने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) भी तैनात रहेंगे. वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं तथा 733 मतदान केंद्र खास उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के प्रयास में निर्वाचन आयोग ने एक कतार प्रबंधन प्रणाली (क्यूएमएस) ऐप पेश किया है, जिससे मतदाता भीड़ के स्तर की जानकारी हासिल कर सकेंगे।

इसके अलावा, ‘घर से मतदान’ सुविधा के तहत 7,553 पात्र मतदाताओं में से 6,980 मतदाता पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

अनधिकृत निर्माण पर हाईकोर्ट ने सरकार के हलफनामे पर जताया असंतोष

लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने सोमवार...

अपराधी सरकारी नौकरी नहीं कर सकता दोषी नेता चुनाव कैसे लड़ सकता है

सुप्रीम कोर्ट ने किया सवाल, जनहित याचिका दायर एजेंसी नई...

इन्होंने जीवन में सिर्फ वीवीआईपी ट्रीटमेंट लिया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बरसे सीएम योगी एजेंसी लखनऊ:मुख्यमंत्री...

सेंट्रल मार्केट में कनेक्शन काटने के लिये भेजी जा रही सूची

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल मार्केट में...