Home mausam झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, तापमान में आई गिरावट

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, तापमान में आई गिरावट

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। वेस्ट यूपी में अब धीरे-धीरे मानसून का असर दिखने लगा है। आसमान में बादल छाने के कारण पिछले कुछ दिनों से खुशनुमा हुआ मौसम मंगलवार को एक बार फिर झमाझम बारिश होने से सुहाना हो गया।

मंगलवार को सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे और दोपहर एक बजे के समय बारिश शुरू हो गई। बारिश का यह दौर काफी समय तक जारी रहा। इस दौरान स्कूली बच्चों की छुट्टी का समय भी था तो इस दौरान स्कूली बच्चे भी बारिश में भिगोते और मस्ती करते हुए दिखाई दिए। जबकि, छोटे बच्चों को माता पिता इस बारिश से बचाते हुए दिखाई दिए। मंगलवार की सुबह भी आसमान पर बादल नजर आए और बारिश होने के आसार दिखे। जबकि, सोमवार को भी हल्की बूंदाबांदी देखी गई। कुछ जगह पर रात को भी बारिश हुई थी।

लेकिन मंगलवार दोपहर को हुई रिमझित बारिश से मौसम सुहाना हो गया। लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। हालांकि बारिश कुछ ही देर के लिए हुई। लेकिन तापमान में गिरावट आ गई। दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला। देखते ही देखते आसमान पर बादल छा गए और शाम को रिमझिम बारिश शुरू हो गई। लोग सड़क पर छाता लेकर निकले। वहीं, बारिश होने के चलते एक बार फिर नाला सफाई को लेकर नगर निगम की पोल खोलती दिखाई दी। सड़कों पर पानी भर गया।

जबकि, कुछ निचले इलाकों में लोगों के घरों के अंदर पानी भर गया। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, मौसम विज्ञानिको की मानें तो आने वाले दिनों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी और मौसम खुशगवार बना रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here