मेरठ– मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में गांव के एक युवक ने पड़ोस के घर में घुसकर किशोरी के साथ रेप का प्रयास किया। किशोरी ने जब इसका विरोध किया तो, आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस से शिकायत के बावजूद भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।
किशोरी ने बताया कि आरोपी उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था। जिसके डर से किशोरी ने घर से निकलना भी बंद कर दिया। आखिरकार इसकी जानकारी पीड़िता ने अपने परिवार को दी तो, परिवार किशोरी को लेकर सिवालखास चौकी पहुंचे। वहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पीड़ित परिवार का कहना है कि चौकी प्रभारी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। इसीलिए उसके हौसले और बुलंद हो गए और उसने रविवार दोपहर को किशोरी को अकेला देखकर उसके घर में घुस गया और उसके साथ रेप करने का प्रयास किया। किशोरी ने मनचले से खुद को बचाया और अपने परिवार को आपबीती बतायी।
रविवार को पीड़ित परिवार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।