Tuesday, April 22, 2025
HomeTrendingवक्फ संशोधन बिल: कुछ देर में पेश होगा संशोधन बिल, आरएलडी के...

वक्फ संशोधन बिल: कुछ देर में पेश होगा संशोधन बिल, आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा- हम एनडीए के साथ

मनोज झा बोले- किसान कानूनों जैसा होगा हाल


Waqf Amendment Bill Updates: वक्फ संशोधन बिल 2024 पर बुधवार को लोकसभा में चर्चा होगी, जबकि विपक्ष इसका विरोध करने के लिए एकजुट है। आज केंद्र सरकार लोकसभा में वक्फ (संशोधन) बिल 2024 को पेश करने के लिए तैयार है। सरकार ने इस बिल पर चर्चा करने का फैसला लिया है। जबकि, विपक्ष ने इस बिल का विरोध करने का ऐलान किया है और वह विपक्ष वॉकआउट नहीं करेगा। विपक्षी दलों का कहना है कि सभी इंडिया ब्लॉक पार्टियां इस बिल को ‘विफल’ करने के लिए एकजुट हैं। विपक्ष इसे असंवैधानिक और मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ मानता है।

माइनॉरिटी अफेयर्स मंत्री किरेन रिजिजू इस बिल को संशोधनों के साथ पेश करेंगे और इसके बाद सदन में इस पर बहस होगी। बहस के दौरान, रिजिजू सदन को संबोधित करेंगे और फिर बिल को पारित करने के लिए वोटिंग कराएंगे। यह बिल पिछले साल पेश किया गया था और इसके बाद इसे एक संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा गया था। अब यह बिल लोकसभा में चर्चा के लिए पेश किया जाएगा।

करीब 40 बदलाव करना चाहती है सरकार

विधेयक 2024 का एक प्रमुख उद्देश्य वक्फ अधिनियम, 1995 का नाम बदलकर एकीकृत वक्फ प्रबंधन, सशक्तिकरण, दक्षता और विकास अधिनियम, 1995 करना है। केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड एक्ट में करीब 40 बदलाव करना चाहती है। एक अहम बदलाव वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों का प्रवेश हो सकता है। इसका मकसद महिलाओं और अन्य मुस्लिम समुदाय की सहभागिता को बढ़ाना है। साथ ही नए बिल में बोर्ड पर सरकार का नियंत्रण बढ़ाया जा सकता है। विधेयक पर चर्चा और उसके बाद उसे मंजूरी मिलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार द्वारा निचले सदन में एनडीए की संख्यात्मक श्रेष्ठता का दावा करने के लिए शक्ति प्रदर्शन के अवसर के रूप में भी देखा जा रहा है।

वक्फ (संशोधन) बिल पर बोले चिराग पासवान: यह बदलाव सकारात्मक है

वक्फ (संशोधन) बिल पर बोले चिराग पासवान ने कहा कि वक्फ बिल में सकारात्मक बदलाव है। CAA के वक्त भी इसी तरह का भ्रम फैलाया गया था।

NDA की सहयोगी पार्टी जनसेना ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को दिया समर्थन

NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की सहयोगी पार्टी जनसेना ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को अपना समर्थन दिया है। पार्टी का मानना ​​है कि इस संशोधन से मुस्लिम समुदाय को लाभ होगा। इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष पवन कल्याण ने लोकसभा में जनसेना सांसदों को निर्देश जारी कर मतदान में भाग लेने और विधेयक का समर्थन करने का निर्देश दिया है: जनसेना

मनोज झा बोले- किसान कानूनों जैसा होगा हाल

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, ‘कई बार बहुमत के आने से बुद्धि चली जाती है। हर संवैधानिक आधार का उल्लंघन हो रहा है। हमने(विपक्ष) किसान आंदोलन के दौरान भी कहा था कि जल्दबाजी ना की जाए. लेकिन उन्होंने(केंद्र सरकार ने) जल्दबाजी की. फिर क्या हुआ? (तीनों कृषि कानूनों को)वापस लेना पड़ा। यही हाल यहां भी ना हो जाए।”

अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा- हम एनडीए के साथ

केंद्रीय मंत्री और आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, ‘हम एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस) के साथ हैं। हमने व्हिप जारी किया है।’

AIMIM दिल्ली स्टेट प्रेसिडेंट शोएब जमई ने कहा- बिल जबरन मुसलमानों पर थोपने की कोशिश

AIMIM दिल्ली स्टेट प्रेसिडेंट शोएब जमई ने कहा कि अगर वक़्फ़ बिल जबरन मुसलमानो पर थोपने की कोशिश की गई तो देशव्यापी आंदोलन होगा और इसकी शुरुआत दिल्ली से करेंगे। “पिछली बार आंदोलन जहां से खत्म हुआ था शुरूआत वहीं से होगी”। हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे और संविधान में अल्पसंख्यको को दिए गए अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल कहा- इस संशोधन से गरीब मुसलमानों को मदद मिलेगी

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 आज लोकसभा में पेश किए जाने पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, ‘यह बहुत ही अच्छा बिल है जो देश और मुसलमानों के हित में है। यह एक ऐसा बिल है जिससे गरीब मुसलमानों को मदद मिलेगी, महिलाओं की भागीदारी होगी। आज वक्फ कानून आए हुए 60 साल बीत गए लेकिन आज तक किसी गरीब को वक्फ से कोई लाभ नहीं मिला है। अफसोस की बात यही है कि जब इस देश में इस कानून को पूर्णतया पारदर्शी किया जा रहा है तो जिनकी दुकानदारी बंद हो रही है, जो लोग खुद वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को दबाकर बैठे हुए हैं वह बाकि लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं…’

विपक्ष के विरोध पर उन्होंने कहा, ‘अगर यह बिल अंसवैधानिक है तो विपक्ष इस बिल को खत्म करने की मांग कर सकता है। हमें तो उसमें कोई आपत्ति नहीं होगी। मूल मुद्दा है कि एक संपत्ति की जांच होगी कि उसका सही इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं।’

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments