- मुजफ्फरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा,
- कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर,
- एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत।
Muzaffarnagar Accident News: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में बरला-बसेड़ा मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही चीख पुकार मच गई। हादसे में एक परिवार के दो बच्चों समेत चार लोगों की मौके मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई थी जब जुनेद के परिवार के लोग ईद के मौके पर रिश्तेदारों से मिलने के लिए कमालपुर (मेरठ) से सहारनपुर के गोपाली गांव जा रहे थे। पुलिस ने यह बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है और जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात की है जिसमें मेरठ जिले की निवासी खुशनुमा (35), सानिया (15), तैयबा (3) और मिरहा (2) की मौत हो गई. ये सभी कार में सवार थे।
हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
हादसा नेशनल हाईवे-58 पर तलहैड़ा चौराहे के पास ही हुआ था। टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी हुई कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से टूट गया था। कार में बैठे लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और उन्होंने तुरंत पुलिस को बताया। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और फिर पुलिस ने सभी लोगों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक गयब हो गया। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। उधर हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। देर रात परिवार के लोग मुजफ्फरनगर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।