शहीद विवेक देशवाल का पार्थिव शरीर पहुंचा मेरठ , लोगों ने दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर के गांव शाहजुद्दी निवासी विवेक देशवाल पुत्र संतरपाल देशवाल जम्मू कश्मीर में आतंकवादी से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। जहां उन्हें आज मुजफ्फरनगर के शाहजुद्दी गांव में अंतिम विदाई दी जायेगी। इस दौरान सोमवार सुबह उनका पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचने पर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।