Saturday, July 12, 2025
HomeTrendingVistara की एक Flight को मिली बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट वापस...

Vistara की एक Flight को मिली बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट वापस आया विमान

  • अफगानिस्तान ने अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल से रोका,

Vistara Flight: विस्तारा की एक फ्लाइट को धमकी मिलने के कारण दिल्ली वापस लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार, पिछले इस सप्ताह लगभग 100 उड़ानों को बम की धमकियां मिली हैं, जो सभी झूठी साबित हुईं हैं। भारत में हाल में ही विमानों को बम की धमकी लगातार मिल रही है। इन धमकियों की वजह से देश-विदेश के सभी विमान प्रभावित हो रहे हैं। अब इसका खामियाजा रविवार (20 अक्टूबर) को दिल्ली से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट जाने वाले विमान को भी भुगतना पड़ा और उसे दिल्ली एयरपोर्ट वापस आना पड़ा।

विस्तारा के विमान को भी बम की धमकी मिली थी। जिसके बाद विमान ने अफगानिस्तान में उतरने की अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्हें यह अनुमति नहीं मिली थी। जिसके बाद विमान को भारत वापस आना पड़ा। फ्रैंकफर्ट के लिए भारत से उड़ान भरते समय विमानों को पाकिस्तान अफगानिस्तान और कुछ अन्य देशों के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरना पड़ता है।

ये हैं पूरा मामला

सूत्रों के अनुसार, अफगानिस्तान के अधिकारियों ने रविवार को फ्रैंकफर्ट जाने वाले विस्तारा विमान को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी, क्योंकि विमान में बम होने का खतरा था। इस वजह से विमान को दिल्ली वापस लौटना पड़ा। अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि नई दिल्ली से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट फ्रैंकफर्ट जाने वाली उड़ान यूके25 को बोइंग 787 विमान द्वारा संचालित की गई थी। इसमें 240 से अधिक लोग सवार थे। इस मामले पर एयरलाइन की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

वापस दिल्ली एयरपोर्ट आया विमान

सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि अफगानिस्तान के अधिकारियों द्वारा अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की अनुमति न दिए जाने के बाद विमान भारत वापस आ गया। विमान लगभग 16:20 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा। विमान ने लगभग 1 बजकर 100 मिनट में नई दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। इसके बाद एयरलाइन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि दिल्ली से फ्रैंकफर्ट (DEL-FRA) जाने वाली फ्लाइट UK25 वापस दिल्ली आ रही है। गौरतलब है कि विमानों को बम से उड़ाने की झूठी धमकियां भारत सरकार के लिए चुनौती बानगी है। पिछले एक हफ्त में लगभग 100 उड़ानों को बम की धमकी मिली है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments