Home CRIME NEWS Muzaffarnagar Murder: जमीनी विवाद में दामाद के साथ मिलकर बड़े भाई की फावड़े...

Muzaffarnagar Murder: जमीनी विवाद में दामाद के साथ मिलकर बड़े भाई की फावड़े से हत्या, एक गिरफ्तार

0
  • जमीन को लेकर चल रहा था दोनों में विवाद, एक हत्यारोपी गिरफ्तार।

मुजफ्फरनगर। छोटे भाई ने दामाद के साथ मिलकर बड़े भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलासपुर में छोटे भाई कालूराम ने दामाद के साथ मिलकर बड़े भाई बूटा राम (65) की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। दोनों भाइयों में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चला रहा है। पुलिस ने संजीव को पकड़ लिया है।

दोनों भाइयों के घर बराबर-बराबर हैं। कालूराम के परिवार में बेटा नहीं है। उसने अपने घर पर अपनी बेटी रीमा व उसके पति संजीव को काफी समय से रखा हुआ है। दोनों भाइयों में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है। रविवार को दोनों भाई बूटाराम के घर के बाहर खड़े होकर बात कर रहे थे, तभी संजीव भी वहां पहुंच गया। इसी बीच किसी बात पर तीनों में झगड़ा हो गया।

आरोप है कि कालूराम ने पकड़ लिया, तब संजीव ने अपने ससुर के बड़े भाई बूटाराम पर फावड़े से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गए।

घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने तलाश कर संजीव को हिरासत में ले लिया। सीओ नई मंडी रुपाली राय का कहना है कि अभी तहरीर नहीं आई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here